साल 2017 में एलिमिनेशन चैंबर के रूप में स्मैकडाउन लाइव का पहला एक्सक्लूजिव पीपीवी आएगा। स्मैकडाउन ने पीपीवी के लिए शानदार मैच की बुकिंग की है और उम्मीद के मुताबिक यह पीपीवी ब्लॉकबस्टर साबित होगा।
शो के दौरान कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ेंगी। क्या एजे अपना बदला लें पाएंगे? क्या मिज और कोर्बिन खुद को ब्लू ब्रैंड के सबसे बड़े हील बन पाएंगे? क्या ब्रे वायट आखिरकार सबसे बड़ा गोल्ड हासिल कर पाएंगे? क्या जॉन सीना रैसलमेनिया में चैम्पियन के रूप में जाएंगे।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम 5 ट्विस्ट के बारे में बात करेंगे, जो हमें WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान देखने को मिल सकता है।
Published 12 Feb 2017, 15:18 IST