1- बैरन कोर्बिन की एम्ब्रोज़ के साथ लड़ाई
यह बात तो साफ है कि WWE बैरन कोर्बिन से काफी प्रभावित है। उन्होंने मेन रोस्टर में डैब्यू करते हुए आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीता था, साथ में वो ज़्यादातर पीपीवी मैच जीते है, तो दो बार स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट का भी हिस्सा बने। स्मैकडाउन लाइव रोस्टर को देखते हुए, हम उन्हें जल्द ही मेन इवेंट में देख सकते हैं। क्या वो इस रविवार को होगा? क्या अपने पहले ही एलिमिनेशन चैंबर मैच में उन्हें इतनी स्ट्रॉंग बुकिंग मिलेगी। इस मैच में डीन एम्ब्रोज़ के साथ उनका बिजनेस देखने लायक होगा। चैंबर मैच में लोन वोल्फ एम्ब्रोज़ को एलिमिनेट कर सकते है, तो उसके बाद एम्ब्रोज़ बदला लेने के लिए कोर्बिन को एलिमिनेट करा सकते हैं, जिससे रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
Edited by Staff Editor