2- मिज जीत के करीब आकर भी ना जीत पाना
ब्रैंड स्पलिट के बाद से द मिज से बेहतर विलन शायद ही कोई दूसरा देखने को मिला हो। उन्होंने ना सिर्फ प्रोमो स्किल्स बढ़ाई है, लेकिन साथ ही में आईसी टाइटल के लिए डॉल्फ जिगलर के साथ उनके करियर के बेस्ट मैचों में से में भी रैसल किया। कुछ महीनों पहले अगर हम मिज को टाइटल सीन में देखते, तो सबको काफी हैरानी होती, लेकिन अब वो इस मौके के हकदार हैं। एलिमिनेशन चैंबर मैच में वो डार्क हॉर्स की तरह होंगे। हालांकि ऐसा लगता है, वो भीड़ में कई खो से जाएंगे और जीत के करीब आकर भी वो गोल्ड नहीं जीत पाएंगे। हो सकता है इस में डैनियल ब्रायन अहम भूमिका निभा सकते हैं और क्या पता उनकी वजह से ही मिज जीत से मरहूम रह जाए।
Edited by Staff Editor