5- ब्रे वायट का रैंडी ऑर्टन की मदद से चैम्पियन बनना
इस बात की होने की उम्मीद सबको है, हमने हाल में सीना VS ऑर्टन का मैच देखा, तो हम इस मैच को रैसलमेनिया 33 में दोबारा क्यों देखे? वायट vs ऑर्टन के बीच टाइटल के लिए एक पर्फ़ेक्ट मैच होगा। ब्रे पिछले कुछ समय में ऑर्टन की मदद के बिना ज्यादा मैच नहीं जीत पाए है । ब्रे इस मैच को ऑर्टन की मदद से जीत सकते हैं। उसके बाद ऑर्टन, वायट के खिलाफ जाकर उनके ऊपर हमला कर देते हैं। वायट पिछले पीपीवी में केन से हर गए थे, इसी वजह से उन्हें जीत मिलनी चाहिए। देखना होगा वायट को WWE में पहला बड़ा टाइटल मिलेगा।
Edited by Staff Editor