यह अच्छी बात है कि रैसलमेनिया 33 होने में अब बस 4 हफ्तें का समय बाकी है। यह देखना अभी थोड़ा मुश्किल है कि रॉ ब्रांड पर किस तरह से बिल्डअप होना बाकी है। निश्चित रुप से 5 मार्च रविवार को होने वाली कई बड़ी फिउड सेट की गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस हफ्ते होने वाली पीपीवी के बाद रैसलमेनिया का रास्ता साफ हो जाएगा। इस शो पर हमें कई शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। क्या समोआ जो पे-पर-व्यू में डेब्यू के साथ जीत हासिल करेंगे? क्या शार्लेट पे-पर-व्यू हार जाएंगी? क्या रोमन रेंस मजबूत दिखेंगे? क्या रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग एक चैंपियन के रुप में जाएंगे? ऐसे कई सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे। इसी को देखते हुए हम आपके लिए फास्टलेन 2017 पर संभावित 5 ट्विस्ट के बारें में बताएंगे, जो आपको देखने को मिल सकते है।
हील के रुप में साशा बैंक्स
हमें ऐसा लगता है कि शायद आने वाले दिनों में साशा बैंक्स एक हील के रुप में नज़र आ सकती है। लॉस वेगास में रॉ विमेंस टाइटल मैच में उन्होंने धोखा किया और हाल ही के रॉ के एपिसोड में शार्लेट को उनके द्वारा अपमानित करते देखा गया, देखा जाए तो साशा एक हील के रुप में ज्यादा प्रभावी दिखती है और वह अपने NXT के दिनों की तरह बॉस की तरह एक्टिंग करते देखी जा रही है। चूंकि रॉ एक फोर विमेंस डिवीजन में है और इसको देखते हुए हम कह सकते है कि साशा टाइटल की पिक्चर के साथ हो सकती है और साथ ही शार्लेट के पे-पर-व्यू के चल रहे शानदार सफर में एक और जीत देने के लिए प्रभावी हो सकती है, और हमें उम्मीद है कि इस फास्टेलन पर यह चीज जरुर होगी। अंडरटेकर का दखल पिछले साल नवंबर में स्मैकडाउन पर अंडरटेकर ने कहा था कि वह सिर्फ रैसलमेनिया में नहीं है। इसके बाद वह दो बार रॉ पर और रॉयल रंबल पर नज़र आए। एकमात्र मैच में नज़र आए अंडरटेकर को रोमन रेंस ने एलिमिनेट कर दिया था। क्या अंडरटेकर को अपना बदला लेने के लिए वापस नहीं आना चाहिए? ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का मैच अच्छा हो सकता है लेकिन वास्तव में एक कठिन जगह है। अगर ब्रॉन रोमन से हार जाते है तो उनकी प्रभावशाली बिल्ड खत्म हो सकती है, लेकिन मुद्दा यह है कि रोमन को अपनी गति रखनी होगी। इसका एक हल है कि इस मैच में अंडरटेकर को रोमन से बदला लेने के लिए शामिल किया जाए। इसके बाद इन तीनों रैसलर्स के लिए रैसलमेनिया पर एक संभावित मैच की जगह देखने को मिल सकती है। टैग टाइटल जीत जाएंगे एंजो और बिग कैस क्या यहां पर एंजो और बिग कैस से ज्यादा पॉपुलर कोई टैग टीम है? सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि वह कभी भी टैग टाइटल नहीं जीते है। यह न कभी NXT पर हुआ और न ही मेन रोस्टर पर। ऐसा लगता है कि इन्हें रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट के लिए बचा कर रखा गया है जहां पर उनके पहली बार टैग टाइटल जीतने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक ऐसा होने की संभावना नहीं दिख रही है। एंजो और बिग कैस, गैलोज़ और एंडरसन की तरह महत्वपूर्ण टीम नहीं दिख रही है इसको देखते हुए एक चीज हो सकती है कि इस बार एंजो और बिग कैस को टाइटल देकर एक चौंकाने वाला ट्विस्ट ला सकते है। सैमी जैन की जीत कई लोगों को लगता है कि सैमी की हार होगी, लेकिन आने वाले मैच में वह एक हील के रुप आकर इस फिउड को बढ़ा कर सकते है। स्वाभाविक है कि क्या वह समोआ जो उसके साथ मैच के लिए सेटअप कर रहे हैं। यही कारण है यह एक बेहतर समय है जहां पर एक ट्विस्ट आ सकता है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि समोआ जो की हार होगी, लेकिन सेमी की जीत यहां पर जरुर एक बड़ा ट्विस्ट लाएगी, और यह सही समय है जब स्टोरीलाइन को बदला जा सकता है। गोल्डबर्ग नहीं जीतेंगे यूनिवर्सल टाइटल इस मैच की बात होना स्वाभाविक है। सर्वाइवर सीरीज 2016 में रिंग में वापसी करने के बाद से गोल्डबर्ग एक न रुकने वाले मॉन्स्टर की तरह लग रहे है। गोल्डबर्ग ने लैसनर को पहले सर्वाइवर सीरीज में हराया फिर रॉयल रंबल में एलिमिनेट किया। गोल्डबर्ग ऐसे दिख रहे है जैसे वह किसी को भी हरा सकते है। बात करे केविन ओवंस की तो वह एक चैंपियन की तरह मजबूत नहीं लग रहे, वह एक कॉमिक हील के रुप में कई मैच जीत चुके है। ऐसा लगता है कि फास्टलेन पर उनकी साफ हार होने वाली है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि इस मैच में एक बड़ा ट्विस्ट आ सकता है और गोल्डबर्ग को हार मिल सकती है। हमें ऐसा लगता है इस मैच में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। लेखक - ब्रैंडन लैशर, अनुवादक - अंकित कुमार