क्या यहां पर एंजो और बिग कैस से ज्यादा पॉपुलर कोई टैग टीम है? सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि वह कभी भी टैग टाइटल नहीं जीते है। यह न कभी NXT पर हुआ और न ही मेन रोस्टर पर। ऐसा लगता है कि इन्हें रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट के लिए बचा कर रखा गया है जहां पर उनके पहली बार टैग टाइटल जीतने की उम्मीद है, लेकिन अभी तक ऐसा होने की संभावना नहीं दिख रही है। एंजो और बिग कैस, गैलोज़ और एंडरसन की तरह महत्वपूर्ण टीम नहीं दिख रही है इसको देखते हुए एक चीज हो सकती है कि इस बार एंजो और बिग कैस को टाइटल देकर एक चौंकाने वाला ट्विस्ट ला सकते है।
Edited by Staff Editor