किसी भी रैसलिंग प्रमोशन में चैंपियनशिप काफी जरूरी होती है और एक चैंपियन ही कम्पनी की शान होता है। एक बड़ी कंपनी जैसे WWE को पूरी दुनिया देखती है और इनके पास कई चैंपियनशिप है। WWE के पास रॉ, स्मैकडाउन, NXT, UK टाइटल्स मिलाकर 14 चैंपियनशिप्स हैं। एक बेकार चैंपियन वो नहीं होता जो खराब मुकाबले देता हो या उसे खराबस्टोरी लाइन में डाला जाता हो। यह गलती उस रैसलर की नहीं होती लेकिन इससे चैंपियनशिप पर भी बुरा असर पड़ता है। आइए जानें इस समय WWE के 5 खराब चैंपियंस के बारे में।
#5 एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस का करियर WWE में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपनी पहली चैंपियनशिप तब जीती जब उन्होंने बैकी लिंच को टेबल्स मैच में हराया था। पेबैक में उन्हें रॉ ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया और उन्होंने बेली को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम करके दोनों ब्रांड की चैंपियनशिप को जीतने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने नाया जैक्स पर मनी इन द बैंक कैश इन किया और तब से इनकी दुश्मनी रोंडा राउजी के साथ चल रही है। अब तक WWE का ज्यादा फोकस राउजी पर रहा है और इससे चैंपियन की वैल्यू काफी कम हो रही है।
#4 बी टीम
रॉ टैग टीम टाइटल कंपनी के सबसे कम वैल्यू वाले टाइटल्स हैं। इस चैंपियनशिप को बड़ा बनाने के लिए कंपनी ने रॉलिन्स-जॉर्डन और ब्रॉन स्ट्रोमैन-निकोलस की स्टोरीलाइन भी चलाई, लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ा। एक्सट्रीम रूल्स में ब्रे वायट और वोकेन मैट हार्डी की टीम ने अपने टाइटल को बी टीम के खिलाफ गंवा दिया। बो और कर्टिस दोनों मिलकर काफी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन जब दोनों मिज़ के साथ थे तब वे लगभग हर मुकाबले हार रहे थे। अगर ऐसा ही चलता रहा तो भी टीम फिर से बेकार लगने लगेगी।
#3 द ब्लजन ब्रदर्स
ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन को साल 2017 में द ब्लजन ब्रदर्स के तौर पर लाया गया। लगातार नए और लो कार्ड टैलेंट्स के ऊपर जीत दर्ज करने के बाद इनकी टीम सबसे खतरनाक टीम बन गई और उन्होंने रैसलमेनिया 34 में द उसोज और न्यू डे को हराकर स्मैकडाउन लाइव टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किया। लेकिन हर स्मैकडाउन एपिसोड में द उसोज, न्यू डे और द बार को फीचर किया जाता है और इससे चैंपियंस पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है।
#2 ब्रॉक लैसनर
पॉल हेमन के प्रोमो से ही हमें हर बार ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियन होने का पता लगता है। वह इस समय सबसे ज्यादा दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने का रिकॉर्ड बनाए हुए हैं और अप्रैल के महीने में रोमन रेंस के खिलाफ ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में लड़ने के बाद से ही उन्होंने रैसलिंग नहीं की है। उन्होंने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर अब तक उसे सिर्फ 13 बार डिफेंड किया है। इसकी तुलना में CM पंक ने 434 दिनों तक टाइटल अपने पास रखा था और उन्होंने 150 से भी ज्यादा बार अपने टाइटल का बचाव किया था। लैसनर के चैंपियन होने के कारण काफी सारे नए टैलेंट को बड़ा बनने का मौका नहीं मिल रहा है।
#1 कार्मेला
यह समय WWE विमेंस रेवोल्यूशन का है लेकिन बार-बार कार्मेला के जीतने के कारण कंपनी इस संदेश के खिलाफ बढ़ रही है। इनका टाइटल रन खुद इनकी वजह से नहीं बल्कि जेम्स एल्सवर्थ की वजह से काफी बेकार बन गया है। लेकिन अब कार्मेला, बैकी लिंच और शार्लेट के खिलाफ समरस्लैम में एक ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ने वाली हैं और इस मैच में शायद वह अपनी चैंपिनशिप खो दें। लेखक- अजय कुमार, अनुवादक- ईशान शर्मा