#4 बी टीम
रॉ टैग टीम टाइटल कंपनी के सबसे कम वैल्यू वाले टाइटल्स हैं। इस चैंपियनशिप को बड़ा बनाने के लिए कंपनी ने रॉलिन्स-जॉर्डन और ब्रॉन स्ट्रोमैन-निकोलस की स्टोरीलाइन भी चलाई, लेकिन इससे कुछ फर्क नहीं पड़ा। एक्सट्रीम रूल्स में ब्रे वायट और वोकेन मैट हार्डी की टीम ने अपने टाइटल को बी टीम के खिलाफ गंवा दिया। बो और कर्टिस दोनों मिलकर काफी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन जब दोनों मिज़ के साथ थे तब वे लगभग हर मुकाबले हार रहे थे। अगर ऐसा ही चलता रहा तो भी टीम फिर से बेकार लगने लगेगी।
Edited by Staff Editor