#3 द ब्लजन ब्रदर्स
ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन को साल 2017 में द ब्लजन ब्रदर्स के तौर पर लाया गया। लगातार नए और लो कार्ड टैलेंट्स के ऊपर जीत दर्ज करने के बाद इनकी टीम सबसे खतरनाक टीम बन गई और उन्होंने रैसलमेनिया 34 में द उसोज और न्यू डे को हराकर स्मैकडाउन लाइव टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किया। लेकिन हर स्मैकडाउन एपिसोड में द उसोज, न्यू डे और द बार को फीचर किया जाता है और इससे चैंपियंस पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है।
Edited by Staff Editor