डेनियल ब्रायन
लम्बे समय तक WWE ने अपने ईगो के कारण ऐसे रैसलर्स को मौका नहीं दिया था, जिन्हें WWE यूनिवर्स पसंद करता था और जो आम आदमी को रिप्रेजेंट करते थे। लेकिन डेनियल ब्रायन ने WWE में आकर सबकुछ बदल दिया। यस मूवमेंट के लीडर ने WWE में नए टैलेंट की भरमार लगा दी और आम लोगों के आइडल बने। बैकस्टेज में ब्रायन का सभी सम्मान करते हैं और यह सब उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ता का नतीजा है।
Edited by Staff Editor