डी-जनरेशन एक्स (ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स) बनाम विंस मैकमैहन, शेन मैकमैहन और बिग शो: अनफॉरगिवन, 17 सितंबर 2006
2006 में हुए अनफॉरगिवन पीपीवी में हैंडीकैप हैल इन ए सैल मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में डी जनरेशन एक्स टीम जिसमें ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स थे और उनका मुकाबला विंस और शेन मैकमैहन से था।
इस मुकाबले में मैकमैहन की साइड से बिग शो भी शामिल हुए। मुकाबले के दौरान सबसे खतरनाक चीज तब हुई जब एक स्टील चेयर शेन मैकमैहन की गर्दन में लगी। मुकाबला खत्म होने के बाद सभी सुपरस्टार्स खून से लथपथ थे। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह मुकाबला कितना खून-खराबे वाला था।
Edited by Staff Editor