जिस तरह का ये बिज़नस है उस हिसाब से इस बात का पता लगाना थोड़ा मुश्किल है। एक रैसलर दूसरे रैसलर को मारता है, उसे पिन करता है ताकि उसकी जीत हो। ऐसा कोई हफ्ता नहीं है, जहाँ पर हम नेविल के करतब नहीं देखते, या फिर स्क्वाश मैच में ब्रौन स्ट्रोमैन विरोधी को पस्त नहीं करते।
रैसलर्स बड़े, ताकतवर और तेज़ हो चुके हैं। जैसे रे मिस्टेरियो का केविन नैश जैसे जाइंट से मुकाबला ले लीजिए। ये बराबरी का नहीं है, लेकिन हर हफ्ते होता है।
लेक्स ल्युगर, स्टिंग और कुछ हद तक रिकी स्टीमबोट के करियर को आगे बढ़ाने में रिक फ्लेयर का बड़ा योगदान है। 'टू बी द मैन' किताब में फ्लेयर ने बताया कि जब वें पहली बार 'ग्रीन' ल्युगर से मिले तो वे कैसे थे और किस तरह उन्होंने ल्युगर में परिवर्तन लाया ताकि उनके मैच लोकप्रिय हो सकें। ल्युगर नौसिखये थे, लेकिन फ्लेयर ने कई बार कहा कि उन्हें ल्युगर के साथ मैच करते हुए कभी ऐसा नहीं लगा की वें नौसिखये हैं।
ये बहुत बड़ी बात है उस रैसलर के लिए जिसने प्लेन क्रैश में अपनी कमर तोड़ ली और फिर ये बयान दिया। फ्लेयर को रिंग का सबसे सुरक्षित रैसलर माना जाता है, क्योंकि उन्हें पता होता है कि कैसे गिरा जाता है और विरोधी को आगे किया जाता है। हर चीज़ का एक सही और गलत तरीका होता है। मैच का संतुलन बनाए रखने के लिए आपको आपके "पार्टनर" पर भरोसा रखना होता है।
सबसे अच्छा मैच वो होता है जिसमें दोनों रैसलर्स बराबरी के हों, न कोई बड़ा हो न कोई छोटा। उस मैच में दोनों रैसलर्स की सुरक्षा सबसे अधिक मायने रखती है।
ये रहे WWE के इतिहास के 5 सबसे सुरक्षित रैसलर्स:
1- हार्ले रेस
आठ बार के NWA वर्ल्ड चैंपियन, US ख़िताब जीतनेवाले पहले रैसलर हैं हार्ले रेस। इसके साथ ही वें रिंग में काम करनेवाले एक सबसे सुरक्षित रैसलर भी हैं।
फ्लेयर, जैक ब्रिस्को और कईयों के रेस के खिलाफ यादगार मैच हुए। वें मजबूत तो थे, लेकिन उन्हें पता होता था कि विरोधी की कैसे बचाएं। लेकिन हमें कभी पता नहीं चल पाता की वें ये सब असलियत में नहीं कर रहे। जिन दर्शकों ने रेस को उनके करियर के आखरी समय में देखा, वें रेस को अपने करियर के सबसे ऊंचे स्थान पर नहीं देख पाएं। इसका पता आपको उनके पुराने वीडियो से चलेगा।
2- रिक फ्लेयर
मैंने इनके नाम ऊपर लिया और यहाँ और दोबारा उनका जिक्र करूँगा। वें सभी के मैचेस बिकवा देते थे। उनका कोई भी मूव जाया नहीं जाता। फ्लेयर दर्शकों के मूड को भी जानते थे और मालूम था कि मैच के बीच में दर्शकों का मूड कैसे बदलें। इससे वें अपने अपने समय के सबसे बड़े हील बने।
ऐसे कई मौके हैं जहाँ पर फ्लेयर का मुकाबला उनसे बड़े कद के रैसलर्स से हुआ और वे हर बार अपने विरोधी को बचाने में सफल हुए। साल 1970 और 1980 ने उनके कई मैच रिकी स्टीमबोट और टेरी फंक से हुआ। वें सबसे खराब मूव को बड़े आसानी से करते थे जिससे किसी को कोई चोट न लगे।
3- ट्रिपल एच
इनकी ट्रेनिंग पहले किलर कोवाल्स्की और फिर रिक फ्लेयर ने की। बिज़नस के लिए इनसे अच्छा कोई नहीं मिल सकता। WWE के COO ने यहाँ पर फ्लेयर का काम किया है, वें NXT के स्टार्स को मजबूत रैसलर्स बनने की ट्रेनिंग देते हैं और बिज़नस में सभी की दिलचस्पी बनाए रखते हैं।
जब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रिंग में हो, तब बात साइंटिफिक होल्ड, ड्राप किक या टो होल्ड की नहीं होती। विरोधी को रिंग से बाहर करने के लिए ट्रिपल एच उन्हें ज़ख़्मी करना चाहते हैं। एटीट्यूड एरा और अग्रेशन एरा में उन्होंने साबित किया कि वें मार खाया सकते हैं। वें मैच जीतने के लिए स्लेजहैमर का इस्तेमाल और इससे उनके विरोधी को पुश मिलता हैं। अगर वें अपने हर मूव पर नज़र न् रखें, तो विरोधी लम्बे समय के लिए भी चोटिल हो सकता है।
4- टेरी फंक
अगर आप रिक फ्लेयर, रिकी स्टीमबोट और टेरी फंक के बीच के मुकाबले में फंक और फ्लेयर का आमना-सामना देखते तो आपको पता चलता की फंक कितने सुरक्षित रैसलर हैं। NWA के पूर्व चैंपियन फंक ने फ्लेयर के आते साथ उन्हें टेबल पर पाइलड्राइव दे दी।
फ्लेयर ने कहा उन्हें कभी भी फंक के साथ रिंग में होने से डर नहीं लगा। पाइलड्राइव एक खतरनाक मूव है इससे कई रैसलिंग स्टार चोटिल हो चुके हैं। फंक जिन्होंने विश्व के कई प्रमोशन में काम किया, उन्होंने ने हजारों बार अपने शरीर को दांव पर लगा कर विरोधी को बचाया है।
5- केन
सभी जानते थे की केन को इस लिस्ट में जगह मिलेगी। इन्हें WWE के लॉकर रूम का सबसे सुरक्षित रैसलर माना जाता है। इसी वजह से उनका करियर करीब तीन दशक तक चला।
केन का कद काफी बड़ा है। जिन्होंने उनके साथ रैसलिंग की हैं, वें उनकी तारीफ करते हैं। अंडरटेकर, बिग शो और मार्क हेनरी जैसे रैसलर्स के खिलाफ लड़ते हुए साइज और चुस्ती की अहमियत थी। बिग रेड मशीन के हातों शायद ही कोई रैसलर चोटिल हुआ हो। अब अपने करियर के आखरी समय में वें युवाओं को अपने सीखे तरीके सीखा रहे हैं।
लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी