Ad
इनकी ट्रेनिंग पहले किलर कोवाल्स्की और फिर रिक फ्लेयर ने की। बिज़नस के लिए इनसे अच्छा कोई नहीं मिल सकता। WWE के COO ने यहाँ पर फ्लेयर का काम किया है, वें NXT के स्टार्स को मजबूत रैसलर्स बनने की ट्रेनिंग देते हैं और बिज़नस में सभी की दिलचस्पी बनाए रखते हैं। जब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रिंग में हो, तब बात साइंटिफिक होल्ड, ड्राप किक या टो होल्ड की नहीं होती। विरोधी को रिंग से बाहर करने के लिए ट्रिपल एच उन्हें ज़ख़्मी करना चाहते हैं। एटीट्यूड एरा और अग्रेशन एरा में उन्होंने साबित किया कि वें मार खाया सकते हैं। वें मैच जीतने के लिए स्लेजहैमर का इस्तेमाल और इससे उनके विरोधी को पुश मिलता हैं। अगर वें अपने हर मूव पर नज़र न् रखें, तो विरोधी लम्बे समय के लिए भी चोटिल हो सकता है।
Edited by Staff Editor