Ad
अगर आप रिक फ्लेयर, रिकी स्टीमबोट और टेरी फंक के बीच के मुकाबले में फंक और फ्लेयर का आमना-सामना देखते तो आपको पता चलता की फंक कितने सुरक्षित रैसलर हैं। NWA के पूर्व चैंपियन फंक ने फ्लेयर के आते साथ उन्हें टेबल पर पाइलड्राइव दे दी। फ्लेयर ने कहा उन्हें कभी भी फंक के साथ रिंग में होने से डर नहीं लगा। पाइलड्राइव एक खतरनाक मूव है इससे कई रैसलिंग स्टार चोटिल हो चुके हैं। फंक जिन्होंने विश्व के कई प्रमोशन में काम किया, उन्होंने ने हजारों बार अपने शरीर को दांव पर लगा कर विरोधी को बचाया है।
Edited by Staff Editor