WWE मनोरंजन और रैसलिंग का एकदम सही संयोजन है। यह वह जगह है जहां एक जानवर जैसी ताकत, आश्चर्यजानक लचीलापन, और परफेक्ट कलाकारी देखी जा सकती है। इस रिंग में अपने चरम प्रतिद्वंदी को चित करने जितनी खुशी शायद ही कहीं और मिलेगी।
WWE में मैच पिन या सबमिशन के माध्यम से जीते जाते हैं। हालांकि एक सुपरस्टार जब अपने प्रतिद्वंदी को टैप-आउट करवाता है, तो उस सुपरस्टार की ख्याति बढ़ती है। जब कोई रैसलर टेप-आउट करता है तो इसका मतलब यह होता है कि वह अपने प्रतिद्वंदी द्वारा दिए गए दर्द को सह नहीं पा रहे हैं।
आइए नजर डालते हैं WWE के उन पांच मौजूदा सबमिशन मूव्स जिनके पकड़ से छूटना काफी मुश्किल है :
#1 काफ क्रशर
काफ क्रशर एक संपीड़न लाॅक है जिसमें पैर की हड्डियों या जांघ की मांसपेशियों को दबाया जाता है। यहां पैर के आस-पास की मांसपेशियों को उनकी सीमा तक फैलाया जाता है और यह रैसलर के असहनीय दर्द का कारण बनती है, जिन पर इसका प्रयोग किया जा रहा हो।
यह एजे स्टाइल्स का सिग्नेचर सबमिशन मूव हैं और इसके खतरे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह तकनीक ब्राजील के कुछ बड़े जि-जित्सु प्रतियोगिताओं में प्रतिबंधित है।