#2 कोकिना क्लच
Ad
कोकिना क्लच, जिसे रियर नेक चोक भी कहा जाता है, प्रतिद्वंदी की पीठ पर दिया जाता है और यह मार्शल आर्ट में एक चोकहॉल्ड है। बांह के एक हिस्से को विरोधियों के गले के चारों ओर लपेटा जाता है, जबकि दूसरे को ऐसी जगह में रखा जाता है जिससे हथेली से विरोधी के सिर पर दबाव डाला जा सके।
यह एक गला घोंटने की तकनीक है और समोआ इसका उपयोग करते है, जिसकी धार फेवीकॉल के जोड़ से भी ज्यादा मजबूत है। अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो ब्रॉक लैसनर से पूछिएगा।
Edited by Staff Editor