WWE के 5 सबसे मजबूत सबमिशन मूव्स

#4 असुका लॉक

असुका लॉक जापानी पहलवान का सिग्नेचर सबमिशन मूव है। इस WWE स्टार ने 2 घातक मूव्स- क्रॉसफेस चिकनविंग और बॉडीसिज़र्स को जोड़कर असुका लॉक बनाया है।

बॉडीसिज़र्स के माध्यम से, असुका अपने प्रतिद्वंदी के धड़ के चारों ओर उसके पैरों को लपेटती है और प्रतिद्वंदी का गला घोंटने के लिए उनकी जांघों को दबाकर अपनी पकड़ को मजबूत करती हैं।

इसी के साथ-साथ, वह अपने प्रतिद्वंदी के बांह में से एक को अपनी पीठ के पीछे रखती है ताकि वह इसका इस्तेमाल ना कर सके और उनके गर्दन के चारों ओर अपने बाहों को लपेटते हुए उनका गला घोंटती हैं। असुका लॉक बेहद खतरनाक माना जाता है क्योंकि इससे रैसलर के कंधे, और धड़ पर प्रभाव पड़ता है। और जैसा कि WWE अक्सर कहती हैं, 'कृपया घर पर इसे करने की कोशिश ना करें।'