WWE के 5 सबसे मजबूत सबमिशन मूव्स

#5 एसटीएफ

एसटीएफ का मतलब स्टेपॉयर टोहॉल्ड फेसलॉक है और यह जॉन सीना का सबसे ख़तरनाक सबमिशन मूव है। इस मूव का इस्तेमाल सीना तब करते हैं जब‌ वह किसी बड़े रैसलर का सामना कर रहे हों।

यह तब लागू किया जाता है जब प्रतिद्वंदी का चेहरा फर्श पर नीचे होता है। सीना फिर अपने प्रतिद्वंदी के टखनों को मोड़कर अपने टखनों में जकड़ लेते हैं और इसके बाद अपने प्रतिद्वंदी के सिर पर अपने बाहों को लपेटकर उसे खींचने लगते हैं । इससे रैसलर के शरीर के कई हिस्सों पर लगातार दबाव पैदा किया जाता है।

सीना के एसटीएफ की पकड़ इतनी मजबूत है कि इसने ट्रिपल एच और खली जैसे मजबूत रैसलर्स को भी टेप-आउट करने पर मजबूर किया है।

लेखक - स्पोर्ट्सकीड़ा , अनुवादक - संजय दत्ता

App download animated image Get the free App now