WWE में 5 सबसे अमीर विमेंस सुपरस्टार्स

The women of the WWE, at the first ever Women's Royal Rumble in 2018.

प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में WWE की आज एक अलग पहचान है जिसके कारण दुनिया का लगभग हर रैसलर इसका हिस्सा बनना चाहता है। एक रैसलर के लिए WWE का हिस्सा बनना बड़ी बात होती है। एक रैसलर को पता है कि WWE का हिस्सा बनने के बाद उसे पैसे के लिए कभी परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि WWE का हिस्सा बनने के बाद ना केवल कंपनी रैसलर को अच्छी खासी रकम अदा करती है बल्कि रैसलर्स को विज्ञापन , फिल्म से भी पैसे कमाने का तरीका मिल जाता है।

WWE में हमने देखा कि एक रैसलर जो कि कुछ समय में सुपरस्टार बन जाता है देखते ही देखते वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट की शामिल हो जाता है। हालांकि एक चीज हम आपको यहां बताना चाहेंगे कि एक प्रोफेशनल रैसलर बनना बिल्कुल भी आसान बात नहीं है। इसके लिए रैसलर को लगातार कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

WWE में पिछले काफी सालों में जितना रोल मेंस रैसलर्स निभा रहे हैं उतनी ही जिम्मेदारी फीमेल रैसलर्स के ऊपर भी है। कंपनी में पिछले दो सालों में विमेंस डिवीजन का दबदबा देखा गया है जो कि काफी शानदार बात है।

WWE में कई ऐसी विमेंस सुपरस्टार्स हुई हैं जिन्होंने ना केवल काफी नाम कमाया है बल्कि वह कमाई के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं। MoneyInc.com कि रिपोर्ट के मुताबिक आइए एक नज़र डालते हैं WWE में सभी समय की 5 सबसे अमीर विमेंस सुपरस्टार्स पर।

#बुल नकानो- (अनुमानित नेट वर्थ: 12,000,000 डॉलर)

Nakano in the WWF in 1994.

बुल नकानो ने साल 1986 में WWE में डेब्यू किया गया था। हालांकि वह कंपनी के बाहर अपना नाम बनाने के लिए WWE का ज्यादा समय तक हिस्सा नहीं रहीं। साल 1994 में बुल नकानो ने एक बार फिर WWE में वापसी की और इस बार उन्होंने अपने शानदार मूव्स और परफॉर्मेंस की बदौलत जापानी रैसलिंग को आगे बढ़ाने में आगे मदद की।

समरस्लैम 1994 में अलुंड्रा ब्लेज़ के साथ बुल नकाओ का ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला। प्रोफेशनल रैसलिंग के अलावा बुल नकानो ने गोल्ड में भी अपना हाथ आज़माया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुल नकानो की अनुमानित नेटवर्थ 12,000,000 डॉलर है।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

#टोरी विल्सन- (अनुमानित नेट वर्थ: 18,000,000 डॉलर)

Wilson heads to the ring on Monday Night RAW

WCW/ECW अलायंस का हिस्सा रहे चुकी टोरी विल्सन ने WWE क्राउड के बीच अपनी जगह खुद बनाई। रैसलिंग से रिटायरमेंट ले चुकी टोरी विल्सन ने इस साल जनवरी में हुए पहले विमेंस रॉयल रंबल मुकाबले में हिस्सा लिया। इसके बाद इस साल WWE के पहले ऑल विमेंस पीपीवी एवोल्यूशन में हुए बैटल रॉयल में भी टोरी विल्सन नज़र आईं।

टोरी विल्सन एक प्रोफेशनल रैसलर के साथ-साथ मॉडल, फिटनेस कॉम्पटीटर, एक्ट्रेस भी रही हैं। ऐसे में कमाई के मामले में वह WWE की कई विमेंस सुपरस्टार्स से काफी आगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी अनुमानित नेटवर्थ 18,000,000 डॉलर हैं।

#स्टेफनी मैकमैहन-(अनुमानित नेट वर्थ: 25,000,000 डॉलर)

McMahon as RAW Commissioner.

स्टेफनी मैकमैहन WWE के बॉस विंस मैकमैहन की बेटी और दिग्गज सुपरस्टार ट्रिपल एच की पत्नी हैं। ऐसे में उनका इस लिस्ट में शामिल होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। WWE की सबसे पावरफुल विमेंस के रूप में स्टेफनी मैकमैहन ने विमेंस डिवीजन को आगे ले जाने में काफी काम किया है।

स्टेफनी मैकमैहन WWE में रॉ ब्रांड की कमिश्नर हैं, इसके अलावा वह कंपनी में मीडिया अपीयरेंस, गेस्ट स्पीकर समेत कई भूमिकाओं में नज़र आती हैं। स्टेफनी मैकमैहन ने अपने रैसलिंग करियर में WWF विमेंस चैंपियनशिप भी अपने नाम की है।

कंपनी में इतने सारे कामों को संभाल रहीं स्टेफनी मैकमैहन कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी अनुमानित नेटवर्थ 25,000,000 डॉलर है। फिलहाल 25,000,000 डॉलर के साथ वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है लेकिन जल्द ही वह इस लिस्ट में और ऊपर आ सकती हैं।

#वेंडी रिक्टर-(अनुमानित नेट वर्थ: 39,000,000 डॉलर)

Wendi Richter.

1980 के समय में कंपनी में कुछ ही मेल और विमेंस सुपरस्टार्स ऐसे थे जो काफी पॉपुलर थे और उनमें से एक वेंडी रिक्टर भी थीं। जुलाई 1984 में रिक्टर ने फैबुलस मूलाह को हराकर विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था।

दो बार चैंपियन रह चुकीं वेंडी रिक्टर को 1985 में द स्पाइडर लेडी के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक किया गया था जिसमें स्टोरीलाइन के मुताबकि वेंडी को जीत होनी थी लेकिन उनकी प्रतिद्वंदी द स्पाइड लेडी ने इस मुकाबले में सभी को चौंका कर जीत हासिल कर ली।

इसके बाद वेंडी रिक्टर ने कंपनी से अलिवदा कह दिया और WWE में कभी रैसलिंग ना करने की बात कही। साल 2010 में वेंडी रिक्टर को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। कमाई के मामले में वेंडी रिक्टर कई विमेंस सुपरस्टार्स के कहीं ज्यादा आगे हैं। WWE के अलावा उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में रैसलिंग की। उनकी अनुमानित नेटवर्थ 39,000,000 डॉलर बताई जाती है।

#डेबरा मार्शल-(अनुमानित नेट वर्थ: 45,000,000 डॉलर)

Debra with her foul-tasting 'Debra Cookies'.

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर डेबरा मार्शल हैं जिनकी अनुमानित नेटवर्थ 45,000,000 डॉलर है। WWE में बड़ी स्टार बनने से पहले डेबरा मार्शल WCW के जरिए अपना एक अलग नाम बना चुकी थीं। 1998 में WWE में शामिल होने के बाद वह जैफ जैरेट और ओवन हार्ट की टैग टीम को मैनेज कर रहीं थी।

साल 1999 में डेबरा माशर्ल WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए सेबल के खिलाफ इवनिंग गाउन मैच में शामिल हुईं, जहां उन्होंने जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद साल 2002 तक डेबरा अपने दूसरे पति स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टन के साथ ऑन स्क्रीन नज़र आती रहीं।

प्रोफेशनल रैसलिंग के अलावा डेबरा मार्शल फिल्मों और कई टेलीविजन शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं। ऐसे में आप उनकी कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं। अपने करियर में डेबरा मार्शल भले ही एक बार की WWE विमेंस चैंपियनशिप रहीं हो लेकिन उनकी पॉपुलरटी किसी भी सुपरस्टार्स से कम नहीं है।

लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

App download animated image Get the free App now