#वेंडी रिक्टर-(अनुमानित नेट वर्थ: 39,000,000 डॉलर)
1980 के समय में कंपनी में कुछ ही मेल और विमेंस सुपरस्टार्स ऐसे थे जो काफी पॉपुलर थे और उनमें से एक वेंडी रिक्टर भी थीं। जुलाई 1984 में रिक्टर ने फैबुलस मूलाह को हराकर विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था।
दो बार चैंपियन रह चुकीं वेंडी रिक्टर को 1985 में द स्पाइडर लेडी के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक किया गया था जिसमें स्टोरीलाइन के मुताबकि वेंडी को जीत होनी थी लेकिन उनकी प्रतिद्वंदी द स्पाइड लेडी ने इस मुकाबले में सभी को चौंका कर जीत हासिल कर ली।
इसके बाद वेंडी रिक्टर ने कंपनी से अलिवदा कह दिया और WWE में कभी रैसलिंग ना करने की बात कही। साल 2010 में वेंडी रिक्टर को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। कमाई के मामले में वेंडी रिक्टर कई विमेंस सुपरस्टार्स के कहीं ज्यादा आगे हैं। WWE के अलावा उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में रैसलिंग की। उनकी अनुमानित नेटवर्थ 39,000,000 डॉलर बताई जाती है।