वैसे तो फैंस अक्सर WWE सुपरस्टार्स को रिंग के अंदर एक्शन करते हुए और गंभीर रूप में ही देखते हैं। हालांकि कुछ स्टोरीलाइन या सैगमेंट्स के कारण फैंस को कुछ फनी मोमेंट मिल जाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि WWE सुपरस्टार्स हमेशा ही गंभीर नज़र आए, वो बैकस्टेज या फिर जब भी मौका मिलता है वो मस्ती भी पूरी करते हैं, जिसे दर्शक देख नहीं पाते। कुछ ऐसे पल या फिर पोज होते हैं, जोकि कैमरा में कैप्चर हो जाते हैं। शुरुआत में ऐसा होता देख गुस्सा आता है, लेकिन जब सुपरस्टार खुद वो तस्वीरें देखते हैं, तो उनके लिए भी अपनी हंसी को रौक पाना मुश्किल हो जाता है। यहाँ फैंस के लिए WWE की ऑल टाइम मज़ाकिया फोटो:
Ad
1- डेनियल ब्रायन के जबरदस्ती गले लगते हुए केन और रिकार्डो रोड्रिगज
2- काम के वक़्त सोफ़े पर सोते हुए टेड़ी लॉन्ग
3- बैरिकेड के पास फैन के साथ सेल्फी लेते हुए डेनियल ब्रायन
4- वॉशरूम में जबरदस्त पोज देते हुए फानडांगो
5- रोमन रेंस के पोस्टर के साथ सैथ रॉलिंस
6- कैमरे पर फनी पोज देते हुए बैला ट्विन्स
7- बालों में विग लगाकर अलग अंदाज में जॉन सीना
8-फैंस के साथ फोटो खिचाते हुए सैथ रॉलिंस
9- रिंग के पास नज़र आई बिल्ली
10- रिंग में बीच का माहौल बनाते हुए ट्रिपल एच
Edited by Staff Editor