7 WWE सुपरस्टार्स जिनका इस्तेमाल 2016 में अच्छे से नहीं हुआ

जहां एक तरफ WWE को रोस्टर में टैलंट ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी तरफ जेम्स एल्सवर्थ, द स्पिरिट स्क्वाड और हैडबैंगर्स को लगातार टीवी पर कुछ ज्यादा ही समय दिया जा रहा हैं। NXT की सफलता के बाद WWE ने कई टैलेंटिड सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर में साइन किया, लेकिन क्रिएटिव टीम को पता ही नहीं कि उन सुपरस्टार्स को बुक कैसे करना है। जेम्स एल्सवर्थ को 3 बार WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच दिया जा चुका हैं। निश्चित ही वो अभी एजे स्टाइल्स और डीन एम्ब्रोज़ की फिउड में अहम भूमिका में है, लेकिन टैलंट की गहराई को देखते हुए यह बाकी सुपरस्टार्स के लिए किसी अन्याय से कम नहीं हैं। उसी तरह दोनों डिवीजन में ऐसी कई टैग टीम है जिन्हें की टीवी पर ज्यादा समय मिलना चाहिए। फिर भी WWE ने हैडबैंगर्स और द स्पिरिट स्क्वाड जैसी टीमों को वापिस लाने में कोई झिझक नहीं दिखाई। WWE यह जरूर कहती है कि वो अभी न्यू एरा के बीच में है, लेकिन फिर भी ऐसे कई सुपरस्टार्स है, जिनका इस्तेमाल सही से नहीं हो रहा हैं। आइए नज़र डालते है 7 सुपरस्टार्स पर जिनका इस्तेमाल 2016 में अच्छे से नहीं हुआ। ऑनरेबल मेंशन: टाइलर ब्रीज, अपोलो क्रूज, नाओमी और ल्यूक हार्पर 5- द क्लब ( ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन) club-1480957213-800 किसी को याद है कि कब ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने टीम को रूप में अपने विरोधी को ध्वस्त किया हो? हमें भी याद नहीं, हालांकि इसमें उनकी गलती भी नहीं कही जा सकती। इस टीम ने बड़ी उम्मीदों के साथ मेन रोस्टर में कदम रखा था और फैंस भी इनको देखने के लिए काफी उत्साहित थे। न्यू जापान प्रो रैसलिंग से आई इस टीम ने जब दर्शक दीर्घा से एंट्री की और द उसोस पर हमला किया, वो देखकर पूरा WWE यूनिवर्स हिल गया था। उसको देखते हुए यह कहना काफी मुश्किल था कि उनका नाम इस लिस्ट में शामिल होगा। हालांकि द क्लब को खराब बुकिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा और 2016 पूरी तरह से उनके खिलाफ गया। एक टफ टीम केडबल्यू तौर पर उभरने की जगह, वो कई मैच हारे और कॉमिक गिमिक के तौर पर ही नज़र आएँ। वो बिल्कुल भी उनके किरदार भी सूट नहीं किया। वो कई महीनों तक न्यू डे के साथ फिउड में रहे, लेकिन कभी भी वो टॉप पर नहीं आएँ। उन्हें टाइटल के लिए 3 मौके मिले और उन्हें तीनों मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा। 2016 के अंत में उन्हें कुछ जीत जरूर मिली, लेकिन अब उसका कोई फायदा नहीं। अब उन्हें अच्छे से बुक करना होगा। उन्हें एक स्ट्रॉंग टीम के रूप में लाना होगा और अगले साल उन्हें ज्यादा मौके मिलने चाहिए। 4- नेविल neville-1480957240-800 द मैन जिसे ग्रैविटी भूल गई हो, लेकिन इस साल वो एक ऐसे मैन बन गए है, जिसे कि हर कोई भूल गया हैं। पूर्व NXT चैम्पियन एक शानदार इन रिंग पर्फोर्मर है और उनके पास मौजूदा रोस्टर में सबसे अच्छा फिनिशिंग मूव भी हैं। लेकिन हमे उन्हें रैसल करते हुए देख ही नहीं पाते। जनवरी में यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप जीतने के असफल प्रयास के बाद नेविल को पूरे साल बहुत ही कम मौके मिले । मार्च में क्रिस जेरिको के खिलाफ मैच के दौरान उनके एंकल टूट गया और उन्हें जुलाई तक एक्शन से दूर रहना पड़ा। चोट से आने के बाद शायद ही उन्हें ज्यादा देखा गया हैं। उन्हें रॉ में ड्राफ्ट किया गया और उसके बाद वो सिर्फ कर्टिस एक्सल और बो डैलस के खिलाफ ही लड़ते नज़र आ रहे हैं। अगर WWE को लगता है कि वो अभी बड़े चैलेंज के लिए तैयार नहीं है(जोकि वो तैयार हैं), तो क्यों न उन्हें क्रूजवेट डिवीजन में भेज दिया जाए, ताकि उन्हें भी थोड़ा स्टार पावर मिल सके? उनका वेट सही है, साथ ही में वो रिंग स्टाइल के लिए सूट भी करते हैं। नेविल के क्रूजवेट चैंपियनशिप जीतने से ना सिर्फ उन्हें फायदा होगा बल्कि पूरे डिवीजन को भी फायदा मिलेगा। क्या आप सोच सकते है कि वो रिक स्वान, ब्राइन केंड्रिक और जैक गैलगर के साथ किस तरह के मैच दें सकते हैं? वो एक ऐसे सुपरस्टार है, जिन्होंने NXT में काफी प्रभावित किया और इन रिंग में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा हैं। उन्होंने मेन रोस्टर में बड़े स्टार्स के खिलाफ भी अच्छा किया हैं। अगर किसी को याद ना हो, तो पिछले साल ही जॉन सीना के खिलाफ यूनाइटिड स्टेटस ओपन चैलेंज में उन्होंने शानदार किया। नेविल हमेशा ही सबको एंटरटेन करते हैं और उनके टैलंट को बर्बाद नहीं करना चाहिए। हालांकि 2016 उनके लिए खराब बुकिंग के कारण काफी बेकार साबित हुआ। 3- सेमी जेन zayn-1480957263-800 WWE ने अगर सेमी जेन को अच्छे से बुक किया होता, तो हमें दूसरा डेनियल ब्रायन मिल जाता। द अंडरडॉग इतने स्टाइलिश नहीं है और ना ही उनके पास ब्रायन जैसी फैंस का समर्थन हैं। लेकिन ब्रायन को भी समर्थन पाने के लिए उनके मौके मिले थे। मौजूदा रोस्टर में सबसे ज्यादा खराब हालत सेमी जेन की है। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी अच्छा दिखाया, जोकि उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें जाइंट कोई नहीं कह सकता था। हमने पहले भी देखा है कि जेन को जब भी मौका मिला है, उन्होंने कभी भी निराश नहीं किया है। NXT टेकओवर में शिनसूके नाकामूरा के खिलाफ उका मैच, 2016 का वो सबसे अच्छे मैच में से एक हैं और केविन ओवंस के साथ बैटलग्राउंड पे-पर-व्यू में उनका मैच जबरदस्त था। हालांकि मेन रोस्टर में उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं किया गया और यहीं कारण है कि उन्हें किसी भी पीपीवी में बढ़ी जगह नहीं मिल पा रही हैं। एक हफ्ते वो मिक फोली के खिलाफ एक शानदार प्रोमो दें रहे है, तो दूसरे हफ्ते में वो केविन ओवंस के खिलाफ मैच हार जाते हैं। सेमी जेन की जो फिउड ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ चल रही है, काफी हद तक सबको यह दर है कि इस फिउड में बिग मैन को ऊपर रखा जाएगा। इसमें एक के लिए यह अच्छी खबर है, तो दूसरे के लिए काफी बुरी। दूसरी तरफ WWE जेन को अंडरडॉग के रूप में बिल्डअप करना चाहा रही हैं। 2017 में उनके लिए नई शुरुआत हो सकती है और क्या पता वो WWE चैंपियनशिप भी जीत जाएँ। हम सब उम्मीद कर सकते है कि 2017 जेन के लिए अच्छा हो और वो सबको पछाड़ते हुए आगे निकल सके और वो अपने लिए एक आल्ग ही मुकाम हासिल कर पाए। 2- अमेरिकन एल्फा( जेसन जॉर्डन और चैड गैबल) aa-1480957285-800 चैड गैबल और जेसन जॉर्डन ने 2016 की शुरुआत में NXT को आसमान में ले लिया। रिंग के अंदर शानदार तालमेल और स्टोरी टेलिंग की खासियत ने उन्हें WWE की सबसे चर्चित टैग टीम बना दिया। हालांकि जब सिर्फ 68 दिनों में ही अपने विरोधी रिवाइवल के खिलाफ जब वो NXT टैग टीम चैंपियनशिप को गंवा बैठे, तो सबको काफी निराशा हुई थी। जब सबको यह लगा था कि उन्हें मेन रोस्टर में बेहतर बुकिंग मिलेगी। गैबल और जॉर्डन को स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया। वो ब्लू ब्रैंड की सबसे बड़ी टैग टीम नहीं थी, उसी के साथ उनसे सबको उम्मीदें काफी थी। हालांकि उन्हें अपना टैलंट दिखाने का काफी काम मौके मिले और उन्हें अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया गया। शुरुआत में वो द उसोस के साथ फिउड में आए थे, उसके बाद उनके लिए ज्यादा कुछ भी नहीं था, यहाँ तक कि टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच में वो वायट फैमिली से भी हार गए थे। सर्वाइवर सीरीज में उन्हें ऊपर लाने के लिए बिल्कुल सही समय था। वो राइनो- हीथ स्लेटर और द उसोस के एलिमिनेट होने से पहले आउट हो गए थे। स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम डिवीजन में गहराई की कमी को देखते हुए उन्हें मौके जरूर मिलेंगे और साथ ही में जॉर्डन और गैबल को लड़ते देखना शानदार हैं। अमेरिकन एल्फा को अभी स्मैकडाउन लाइव के पीपीवी के मेन कार्ड में जगह बनाना बाकी हैं। हम उम्मीद करते है कि 2017 में हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा देख पाएंगे। 1- सिजेरो cesaro-1480957362-800 द किंग ऑफ स्विंग से अच्छा इन रिंग परफोर्मर दूसरा WWE में कोई भी नहीं हैं। जब भी फैंस को ऐसा लगता है कि उनका स्टॉक खत्म हो गया है, वो तभी कुछ नया लेकर आते हैं। आसान भाषा में कहे, तो द स्विस सुपरमैन को बिल्कुल भी अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया गया हैं। चोट के कारण 2016 की शुरुआती दो महीने गायब रहने के बाद रैसलमेनिया 32 से अगली रात उन्होंने शानदार वापसी की और उनका जबरदस्त रिएक्शन भी मिला। जिस चीज ने सबसे ज्यादा निराश किया, वो था उनकी बुकिंग और जो मौके जिसका वो फायदा नहीं उठा पाएँ। उनके पास इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बनने के बहुत मौके थे, लेकिन वो तीनों बार ही हार गए। उसमें से एक मैच इस साल के मैच ऑफ द ईयर के लिए भी दावेदारी में हैं, जिसमें उनका सामना केविन ओवंस, द मिज और सैमी जैन से WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में हुआ था। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें क्या हालात दिए जाते है, वो बेहतर होकर ही आते हैं। उदाहरण के तौर पर रॉ की टीम सर्वाइवर सीरीज में उन्हीं की वजह से एलिमिनेशन टैग टीम मैच जीतने में कामयाब हुई थी। शेमस के साथ भी उनकी सीरीज शानदार रही, एक ऐसा मैच जिसे WWE यूनिवर्स हर रोज देखना चाहेगी। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि शेमस के साथ टीम बनाने के बाद और वो भी बेहतर हो गए है। ड्राफ्ट के समय सबको यह उम्मीद थी कि उनके लिए स्मैकडाउन लाइव सही रहेगा, लेकिन उन्हें रॉ में चुना गया। ब्लू ब्रैंड में वो मेन इवेंट का हिस्सा बन सकते थे, जहां वो रॉ में सिर्फ मिड कार्ड का ही हिस्सा बने रह गए हैं। विंस मैकमैहन ने यह बात साफ कही है कि सिजेरो के अंदर करिस्मा की कमी है। वो एंजो अमोरे और न्यू डे की तरह माइक पर इतने अच्छे नहीं है, लेकिन फैंस उनके साथ होते हैं। सच कहे तो सिजेरो का इस्तेमाल सही से कभी भी नहीं किया गया, वो एक मेन इवेंट प्लेयर है। यह कोई इत्तेफाक नहीं है कि रिक फ्लेयर, स्टीव ऑस्टिन और मिक फोली सबको ही सिजेरो एक बड़े स्टार लगते हैं। अगर WWE सिजेरो को WWE चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं देगी, तो उनसे ज्यादा अनलकी सुपरस्टार रैसलिंग हिस्ट्री में और किसी को नहीं कहा जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications