किसी को याद है कि कब ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन ने टीम को रूप में अपने विरोधी को ध्वस्त किया हो? हमें भी याद नहीं, हालांकि इसमें उनकी गलती भी नहीं कही जा सकती। इस टीम ने बड़ी उम्मीदों के साथ मेन रोस्टर में कदम रखा था और फैंस भी इनको देखने के लिए काफी उत्साहित थे। न्यू जापान प्रो रैसलिंग से आई इस टीम ने जब दर्शक दीर्घा से एंट्री की और द उसोस पर हमला किया, वो देखकर पूरा WWE यूनिवर्स हिल गया था। उसको देखते हुए यह कहना काफी मुश्किल था कि उनका नाम इस लिस्ट में शामिल होगा। हालांकि द क्लब को खराब बुकिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा और 2016 पूरी तरह से उनके खिलाफ गया। एक टफ टीम केडबल्यू तौर पर उभरने की जगह, वो कई मैच हारे और कॉमिक गिमिक के तौर पर ही नज़र आएँ। वो बिल्कुल भी उनके किरदार भी सूट नहीं किया। वो कई महीनों तक न्यू डे के साथ फिउड में रहे, लेकिन कभी भी वो टॉप पर नहीं आएँ। उन्हें टाइटल के लिए 3 मौके मिले और उन्हें तीनों मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा। 2016 के अंत में उन्हें कुछ जीत जरूर मिली, लेकिन अब उसका कोई फायदा नहीं। अब उन्हें अच्छे से बुक करना होगा। उन्हें एक स्ट्रॉंग टीम के रूप में लाना होगा और अगले साल उन्हें ज्यादा मौके मिलने चाहिए।