द मैन जिसे ग्रैविटी भूल गई हो, लेकिन इस साल वो एक ऐसे मैन बन गए है, जिसे कि हर कोई भूल गया हैं। पूर्व NXT चैम्पियन एक शानदार इन रिंग पर्फोर्मर है और उनके पास मौजूदा रोस्टर में सबसे अच्छा फिनिशिंग मूव भी हैं। लेकिन हमे उन्हें रैसल करते हुए देख ही नहीं पाते। जनवरी में यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप जीतने के असफल प्रयास के बाद नेविल को पूरे साल बहुत ही कम मौके मिले । मार्च में क्रिस जेरिको के खिलाफ मैच के दौरान उनके एंकल टूट गया और उन्हें जुलाई तक एक्शन से दूर रहना पड़ा। चोट से आने के बाद शायद ही उन्हें ज्यादा देखा गया हैं। उन्हें रॉ में ड्राफ्ट किया गया और उसके बाद वो सिर्फ कर्टिस एक्सल और बो डैलस के खिलाफ ही लड़ते नज़र आ रहे हैं। अगर WWE को लगता है कि वो अभी बड़े चैलेंज के लिए तैयार नहीं है(जोकि वो तैयार हैं), तो क्यों न उन्हें क्रूजवेट डिवीजन में भेज दिया जाए, ताकि उन्हें भी थोड़ा स्टार पावर मिल सके? उनका वेट सही है, साथ ही में वो रिंग स्टाइल के लिए सूट भी करते हैं। नेविल के क्रूजवेट चैंपियनशिप जीतने से ना सिर्फ उन्हें फायदा होगा बल्कि पूरे डिवीजन को भी फायदा मिलेगा। क्या आप सोच सकते है कि वो रिक स्वान, ब्राइन केंड्रिक और जैक गैलगर के साथ किस तरह के मैच दें सकते हैं? वो एक ऐसे सुपरस्टार है, जिन्होंने NXT में काफी प्रभावित किया और इन रिंग में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा हैं। उन्होंने मेन रोस्टर में बड़े स्टार्स के खिलाफ भी अच्छा किया हैं। अगर किसी को याद ना हो, तो पिछले साल ही जॉन सीना के खिलाफ यूनाइटिड स्टेटस ओपन चैलेंज में उन्होंने शानदार किया। नेविल हमेशा ही सबको एंटरटेन करते हैं और उनके टैलंट को बर्बाद नहीं करना चाहिए। हालांकि 2016 उनके लिए खराब बुकिंग के कारण काफी बेकार साबित हुआ।