WWE ने अगर सेमी जेन को अच्छे से बुक किया होता, तो हमें दूसरा डेनियल ब्रायन मिल जाता। द अंडरडॉग इतने स्टाइलिश नहीं है और ना ही उनके पास ब्रायन जैसी फैंस का समर्थन हैं। लेकिन ब्रायन को भी समर्थन पाने के लिए उनके मौके मिले थे। मौजूदा रोस्टर में सबसे ज्यादा खराब हालत सेमी जेन की है। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी अच्छा दिखाया, जोकि उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें जाइंट कोई नहीं कह सकता था। हमने पहले भी देखा है कि जेन को जब भी मौका मिला है, उन्होंने कभी भी निराश नहीं किया है। NXT टेकओवर में शिनसूके नाकामूरा के खिलाफ उका मैच, 2016 का वो सबसे अच्छे मैच में से एक हैं और केविन ओवंस के साथ बैटलग्राउंड पे-पर-व्यू में उनका मैच जबरदस्त था। हालांकि मेन रोस्टर में उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं किया गया और यहीं कारण है कि उन्हें किसी भी पीपीवी में बढ़ी जगह नहीं मिल पा रही हैं। एक हफ्ते वो मिक फोली के खिलाफ एक शानदार प्रोमो दें रहे है, तो दूसरे हफ्ते में वो केविन ओवंस के खिलाफ मैच हार जाते हैं। सेमी जेन की जो फिउड ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ चल रही है, काफी हद तक सबको यह दर है कि इस फिउड में बिग मैन को ऊपर रखा जाएगा। इसमें एक के लिए यह अच्छी खबर है, तो दूसरे के लिए काफी बुरी। दूसरी तरफ WWE जेन को अंडरडॉग के रूप में बिल्डअप करना चाहा रही हैं। 2017 में उनके लिए नई शुरुआत हो सकती है और क्या पता वो WWE चैंपियनशिप भी जीत जाएँ। हम सब उम्मीद कर सकते है कि 2017 जेन के लिए अच्छा हो और वो सबको पछाड़ते हुए आगे निकल सके और वो अपने लिए एक आल्ग ही मुकाम हासिल कर पाए।