चैड गैबल और जेसन जॉर्डन ने 2016 की शुरुआत में NXT को आसमान में ले लिया। रिंग के अंदर शानदार तालमेल और स्टोरी टेलिंग की खासियत ने उन्हें WWE की सबसे चर्चित टैग टीम बना दिया। हालांकि जब सिर्फ 68 दिनों में ही अपने विरोधी रिवाइवल के खिलाफ जब वो NXT टैग टीम चैंपियनशिप को गंवा बैठे, तो सबको काफी निराशा हुई थी। जब सबको यह लगा था कि उन्हें मेन रोस्टर में बेहतर बुकिंग मिलेगी। गैबल और जॉर्डन को स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया। वो ब्लू ब्रैंड की सबसे बड़ी टैग टीम नहीं थी, उसी के साथ उनसे सबको उम्मीदें काफी थी। हालांकि उन्हें अपना टैलंट दिखाने का काफी काम मौके मिले और उन्हें अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया गया। शुरुआत में वो द उसोस के साथ फिउड में आए थे, उसके बाद उनके लिए ज्यादा कुछ भी नहीं था, यहाँ तक कि टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच में वो वायट फैमिली से भी हार गए थे। सर्वाइवर सीरीज में उन्हें ऊपर लाने के लिए बिल्कुल सही समय था। वो राइनो- हीथ स्लेटर और द उसोस के एलिमिनेट होने से पहले आउट हो गए थे। स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम डिवीजन में गहराई की कमी को देखते हुए उन्हें मौके जरूर मिलेंगे और साथ ही में जॉर्डन और गैबल को लड़ते देखना शानदार हैं। अमेरिकन एल्फा को अभी स्मैकडाउन लाइव के पीपीवी के मेन कार्ड में जगह बनाना बाकी हैं। हम उम्मीद करते है कि 2017 में हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा देख पाएंगे।