द किंग ऑफ स्विंग से अच्छा इन रिंग परफोर्मर दूसरा WWE में कोई भी नहीं हैं। जब भी फैंस को ऐसा लगता है कि उनका स्टॉक खत्म हो गया है, वो तभी कुछ नया लेकर आते हैं। आसान भाषा में कहे, तो द स्विस सुपरमैन को बिल्कुल भी अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया गया हैं। चोट के कारण 2016 की शुरुआती दो महीने गायब रहने के बाद रैसलमेनिया 32 से अगली रात उन्होंने शानदार वापसी की और उनका जबरदस्त रिएक्शन भी मिला। जिस चीज ने सबसे ज्यादा निराश किया, वो था उनकी बुकिंग और जो मौके जिसका वो फायदा नहीं उठा पाएँ। उनके पास इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बनने के बहुत मौके थे, लेकिन वो तीनों बार ही हार गए। उसमें से एक मैच इस साल के मैच ऑफ द ईयर के लिए भी दावेदारी में हैं, जिसमें उनका सामना केविन ओवंस, द मिज और सैमी जैन से WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में हुआ था। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्हें क्या हालात दिए जाते है, वो बेहतर होकर ही आते हैं। उदाहरण के तौर पर रॉ की टीम सर्वाइवर सीरीज में उन्हीं की वजह से एलिमिनेशन टैग टीम मैच जीतने में कामयाब हुई थी। शेमस के साथ भी उनकी सीरीज शानदार रही, एक ऐसा मैच जिसे WWE यूनिवर्स हर रोज देखना चाहेगी। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि शेमस के साथ टीम बनाने के बाद और वो भी बेहतर हो गए है। ड्राफ्ट के समय सबको यह उम्मीद थी कि उनके लिए स्मैकडाउन लाइव सही रहेगा, लेकिन उन्हें रॉ में चुना गया। ब्लू ब्रैंड में वो मेन इवेंट का हिस्सा बन सकते थे, जहां वो रॉ में सिर्फ मिड कार्ड का ही हिस्सा बने रह गए हैं। विंस मैकमैहन ने यह बात साफ कही है कि सिजेरो के अंदर करिस्मा की कमी है। वो एंजो अमोरे और न्यू डे की तरह माइक पर इतने अच्छे नहीं है, लेकिन फैंस उनके साथ होते हैं। सच कहे तो सिजेरो का इस्तेमाल सही से कभी भी नहीं किया गया, वो एक मेन इवेंट प्लेयर है। यह कोई इत्तेफाक नहीं है कि रिक फ्लेयर, स्टीव ऑस्टिन और मिक फोली सबको ही सिजेरो एक बड़े स्टार लगते हैं। अगर WWE सिजेरो को WWE चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं देगी, तो उनसे ज्यादा अनलकी सुपरस्टार रैसलिंग हिस्ट्री में और किसी को नहीं कहा जाएगा।