सर्वाइवर सीरीज से पहले स्मैकडाउन लाइव का जो शो होगा, वो WWE का 900वां शो होगा और उसी दिन WWE में वापसी करते दिखेंगे अंडरटेकर। निश्चित ही उनके आने से वो शाम अपने आप ही बड़ी बन जाएगी।
अंडरटेकर सिर्फ कंपनी के वफादार नहीं है, बल्कि उनकी बैकस्टेज काफी इज्जत है, इसलिए उस बड़ी रात को और बड़ा बनाने के लिए डैडमैन से बहतर कौन हो सकता है। अंडरटेकर कई सालों तक लॉकर रूम के लीडर रहे है, यह उस समय की बात है जब वो कंपनी में काम करते थे।
हालांकि ऐसे इंसान के अंदर कुछ बुराई ढूंढना आसान नहीं है। लेकिन ऐसे 7 मौके थे जब सबके प्यारे द डैडमैन का हमें दूसरा रूप देखने को मिला।
आइए नज़र डालते उनके 7 बुरे कामों पर:
Published 07 Nov 2016, 12:49 IST