अंडरटेकर द्वारा किए गए 7 बुरे काम

सर्वाइवर सीरीज से पहले स्मैकडाउन लाइव का जो शो होगा, वो WWE का 900वां शो होगा और उसी दिन WWE में वापसी करते दिखेंगे अंडरटेकर। निश्चित ही उनके आने से वो शाम अपने आप ही बड़ी बन जाएगी। अंडरटेकर सिर्फ कंपनी के वफादार नहीं है, बल्कि उनकी बैकस्टेज काफी इज्जत है, इसलिए उस बड़ी रात को और बड़ा बनाने के लिए डैडमैन से बहतर कौन हो सकता है। अंडरटेकर कई सालों तक लॉकर रूम के लीडर रहे है, यह उस समय की बात है जब वो कंपनी में काम करते थे। हालांकि ऐसे इंसान के अंदर कुछ बुराई ढूंढना आसान नहीं है। लेकिन ऐसे 7 मौके थे जब सबके प्यारे द डैडमैन का हमें दूसरा रूप देखने को मिला। आइए नज़र डालते उनके 7 बुरे कामों पर: 7- लस्ट: अपनी बीवी से DDP को पिन करवाना

youtube-cover

मंडे नाइट वॉर के खत्म होने के बाद कई WCW स्टार्स WWE में आ गए और उन्हीं में से एक नाम DDP का था, जोकि कंपनी के बेस्ट वर्कर्स में से एक थे। उन्हें एक ऐसी स्टोरी दी जिसमें वो अंडरटेकर की बीवी सारा कैलावे के पीछे पड़ते दिखाई दिए। उनकी बीवी के WWE में आने से डैडमैन की ईगो में फर्क पड़ा। फिर एक उस कहानी में यह एंगल भी आया, जब लाखों दर्शकों के सामने उनकी बीवी ने DDP को पिन किया। यह बात अब तक समझ नहीं आई थी कि ऐसा हुआ क्यों? क्या वो पैसे के लिए जिज्ञासा थी या प्यार। 6- आलस- जाइंट गोंजलस के खिलाफ मैच gonza साल 1993 में हुए रॉयल रंबल में डोमिनेंट अंडरटेकर को जाइंट गोंजैलस ने एलिमिनेट किया। उसके बाद इन दोनों का मैच रखा गया रैसलमेनिया IX में। वो प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास के सबसे बोरिंग मैच में से एक था। इसमें अंडरटेकर की कोई गलती नहीं थी, अपने से बड़े मैन के खिलाफ हो हमेशा ही कमजोर नज़र आते थे। वो अपने से छोटे मैन के खिलाफ ही अच्छे नज़र आते थे, जिसमें शॉन माइक्ल्स और ब्रेट हार्ट जैसे स्टार्स शामिल थे। हालांकि यह मैच भी उनके साथ हमेशा के लिए जुड़ गया है। 5- सीएम पंक के कपड़ों का मज़ाक बनाना

youtube-cover

लॉकर रूम का लीडर होने के नाते द अंडरटेकर के पास अनाधिकारिक तौर पर बैकस्टेज फैसले लेना का हक था। 2009 में जब सीएम पंक वर्ल्ड चैम्पियन बने, उसके बाद अंडरटेकर ने उन्हें अलग ले जाकर कहा कि वो चैम्पियन की तरह कपड़े नहीं पहनते। इसके बाद सीएम पंक ने भी उन्हें जवाब दिया कि जब जॉन सीना ऐसे कपड़े पहन सकते है, तो वो क्यों नहीं? हम सबको पता है सीना कैसे कपड़े पहनते है। लेकिन अंडरटेकर ने वो बात दिल पर ली और इसका नतीजा सीएम पंक को हैल इन ए सैल में डैडमैन के हाथों चैंपियनशिप गवांकर देना पड़ा। 4- हर साल सारी चमक बटोर लेना

youtube-cover

जब बात रैसलमेनिया की आती है, तो अंडरटेकर के अलावा कोई और नाम ध्यान में नहीं आता। लेकिन क्या यह अच्छी बात है? जिस एज में नए सुपरस्टार्स को पूरा मौका नहीं मिल रहा, वहाँ WWE अभी भी पुराने टैलंट पर टिकी हुई है, क्यों न सबसे बड़े शो में न्यू टैलंट का मौका दिए जाए? एक तरफ आपके पास सैमी जेन और केविन ओवंस हैं, जिनकी लंबी दुश्मनी रही है और वही द अंडरटेकर और शेन मैकमैहन जिनके बीच एक मैच के बाद कहानी खत्म हो गई। जब बात नए स्टार्स से लड़ने की आती है, जैसे ब्रे वायट के खिलाफ, तो वहाँ जीत भी हमेशा अंडरटेकर की ही होती है। 3- गौरव: केफेब को खत्म करना

youtube-cover

स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में द अंडरटेकर का एक अलग ही रुतबा था। लेकिन 2000 में एक वक़्त ऐसा भी आया था, जब अंडरटेकर को बदलाव के दौर से गुजरना पड़ा और उन्हें लिंप बिजकिट जैसी खतरनाक आवाजें निकालनी पड़ी। बाइक वाली गिमिक की वजह से उनका सारा रुतबा खत्म हुआ था और फैंस उनके पुराने रूप को मिस करने लगे थे। जब अंडरटेकर अपने पुराने अंदाज में लौटे तो फैंस काफी खुश हुए। 2- ईर्ष्या: बोन स्ट्रीट क्रू the-undertaker-bsk-pinterest-1478328419-800 द क्लिक, जिसमें शॉन माइक्ल्स, स्कॉट हॉल, केविन नैश और ट्रिपल एच शामिल थे वो बैकस्टेज की राजनीति में बहुत शामिल रहते थे। अंडरटेकर इसके अलावा एक और ग्रुप का हिस्सा थे। वो ग्रुप था बोन स्ट्रीट क्रू, जिसमें योकोजुना, द गोडविंस, सेवियो, ब्राइन एडम्स और रिकीशी शामिल थे। BSK की द क्लिक के साथ दुश्मनी थी और वो उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाए। यह देखके काफी हैरानी हुई कि अंडरटेकर जैसा इंसान इन सबमें भी शामिल हो सकता है। 1- ग्रीड: हर एक मैच जीतना undertakerrrrrrr अंडरटेकर ने जो स्पोर्ट्स एंटरमेंट के लिए किया, उसका श्रेय उनसे कोई नहीं छीन सकता, लेकिन इस बात से भी सब सहमत होंगे कि वो बहुत बार पिन होकर हारे है। उन्होंने अपने करियर में लगभग सारे मैच ही जीते है। स्ट्रीक की वजह से भी वो टॉप गाय बने रहे। द रॉक, रिक फ्लेयर और शॉन माइक्ल्स ने अपने करियर में जीत से ज्यादा हार देखी है, फिर भी उन्हें सब प्यार करते है। अंडरटेकर को सिर्फ इस्तेमाल किया गया लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता