Ad
साल 1993 में हुए रॉयल रंबल में डोमिनेंट अंडरटेकर को जाइंट गोंजैलस ने एलिमिनेट किया। उसके बाद इन दोनों का मैच रखा गया रैसलमेनिया IX में। वो प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास के सबसे बोरिंग मैच में से एक था। इसमें अंडरटेकर की कोई गलती नहीं थी, अपने से बड़े मैन के खिलाफ हो हमेशा ही कमजोर नज़र आते थे। वो अपने से छोटे मैन के खिलाफ ही अच्छे नज़र आते थे, जिसमें शॉन माइक्ल्स और ब्रेट हार्ट जैसे स्टार्स शामिल थे। हालांकि यह मैच भी उनके साथ हमेशा के लिए जुड़ गया है।
Edited by Staff Editor