Ad
द क्लिक, जिसमें शॉन माइक्ल्स, स्कॉट हॉल, केविन नैश और ट्रिपल एच शामिल थे वो बैकस्टेज की राजनीति में बहुत शामिल रहते थे। अंडरटेकर इसके अलावा एक और ग्रुप का हिस्सा थे। वो ग्रुप था बोन स्ट्रीट क्रू, जिसमें योकोजुना, द गोडविंस, सेवियो, ब्राइन एडम्स और रिकीशी शामिल थे। BSK की द क्लिक के साथ दुश्मनी थी और वो उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाए। यह देखके काफी हैरानी हुई कि अंडरटेकर जैसा इंसान इन सबमें भी शामिल हो सकता है।
Edited by Staff Editor