रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर ने हाल ही में क्रिस जैरिको की स्मैकडाउन में लास्ट एपिसोड में एंट्री पर बात-चीत की। रिंगसाइड न्यूज के मुताबिक WWE क्रिस जैरिको को एक एपिसोड के लिए कुछ कारणों की वजह से वापस लेकर आई थी। क्रिस जैरिको को आखिरी बार पेबैक के बाद हुए स्मैकाउन लाइव के एपिसोड में देखा गया था जिसमें क्रिस जैरिको को केविन ओवंस यूएस चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा। ओवंस को पीपीवी में हार का समना करना पड़ा था लेकिन दो दिन बाद ब्लू ब्रांड में उन्होंने खिताब जीत लिया। मैच के बाद ओवंस ने जैरिको को बुरी तरह मारा और उन्हें स्ट्रेचर के जरिए लेकर जाया गया। जैरिको को फिर से लाने का पहला कारण है कि क्राउड को हैरान कर देने वाले पल दिखे। क्रिस जैरिको के कैरेक्टर को फैंस काफी पसंद करते हैं जिसके चलते बैटलग्राउंड के बाद उन्हें लाया गया। वहीं दूसरे कारण के लिए कयास लगाया गया है कि WWE नहीं चाहती थी कि ओवंस पिन करे इसके लिए क्रिस को मैच में शामिल किया गया। एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस का मैच अब समरस्लैम में होगा और शेन मैकमैहन स्पेशल गेल्स रेफरी होंगे।