स्मैकडाउन के मेन इवेंट में 6 मैन टैग टीम मैच हुआ। नाकामुरा ने फिर से एजे स्टाइल्स पर अटैक किया लेकिन उसके बाद फैंस को डार्क मैच भी देखने को मिला। नाकामुरा के अटैक के बाद रोमांच खत्म हुआ लेकिन द बार (शेमस-सिजेरो) और द न्यू डे के घमासान का फैंस गवाह बने। वहीं यूएस चैंपियन जैफ हार्डी का मैच भी हुआ। इस हफ्ते स्मैकडाउन की शुरुआत मिज टीव के साथ हुई। वहीं ब्रायन पर बैकस्टेज अटैक भी हुई जबकि असुका को बेकी के साथ द आइकोनिक्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके अलवा बैकलैश के लिए विमेंस चैंपियन कार्मेला और शार्लेट के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। इस साइनिंग में शार्लेट ने कार्मेला पर अटैक करके अपने इरादें साफ कर दिए। मेन इवेंट में एडन इंग्लिश, रुसेव और नाकामुरा ने द क्लब के खिलाफ मैच जीत लिया लेकिन नाकामुरा ने बाद में एजे स्टाइल्स को फिर से लो ब्लो दिया। इसके बाद नाकामुरा वहां से चले गए और स्मैकडाउन का कैमरा बंद हो गया। इस रोमांच के एरिना में डार्क मैच हुआ जिसमें द बार का सामना न्यू डे से हुआ। वहीं फैंस को यूएस चैंपियन जैफ हार्डी और द मिज का मैच बीच देखने को मिला जिसमें जैफ ने जीत दर्ज की। इस मैच को कोफी किंग्सटन ने सिजेरो को पिन करके जीत लिया। द बार को सुपरस्टार शेकअप के बाद स्मैकडाउन में डाला गया था। फिलहाल, द बार ने स्मैकडाउन की रिंग में टीवी पर दस्तक नहीं दी है। इस हफ्ते भी न्यू डे के साथ उनका बैकस्टेज सैगमेंट देखा गया था। द बार 27 अप्रैल को सऊदी अरब में ग्रेटस्ट रॉयल रंबल में मैट हार्डी और ब्रे वायट के खिलाफ रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप में लड़ने वाले है। खैर, इस बार के स्मैकडाउन को काफी पसंद किया गया। खासतौर पर शिंस्के नाकामुरा के नए म्यूजिक को फैंस ने अच्छा सपोर्ट किया। वहीं गैलोज, एंडरसन और एजे स्टाइल्स का "द क्लब " को इस बार स्मैकडाउन में देखा गया। खैर, देखना होगा कि अगले हफ्ते ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के बाद स्मैकडाउन में क्या होता है।