फैंस को जिस पल का रैसलमेनिया के बाद से दोबारा इंतजार था वो आ गया है। जी हां ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉ में नजर आएंगे। रैसलमेनिया में रोमन रेंस को बुरी तरह मारकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने के बाद वो पहली बार रॉ में नजर आएंगे।
सउदी अरब में 27 अप्रैल को रॉयल रंबल इवेंट होने वाला है। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच स्टील केज मैच होगा। ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। पिछले दो हफ्तों से रोमन रेंस रॉ में आकर इस बार लैसनर को हराने की धमकी दे रहे है। आज की रॉ में भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन फैंस ने उऩका मजाक बना दिया। यहीं नहीं समोआ जो ने वीडियो तक ऑन करा दी। जिसमें दिखागा गया कि रोमन ने ब्रॉक के हाथों कितनी बुरी तरह पिटाई खाई। इस हफ्ते भी रोमन रेंस ने आकर पहले कहा कि इस बार वो लैसनर को पक्का हराएंगे और आपको एक फुल टाइमर यूनिवर्सल चैंपियन मिलेगा। फैंस ने इसके बाद बू करना शुरू कर दिया। रैसलमेनिया का वो मैच कोई नहीं भूल सकता जहां रोमन रेंस को लैसनर ने बुरी तरह मार-मारकर लहूलुहान कर दिया था। रैसलमेनिया से तीन हफ्ते लगातार रॉ में आकर लैसनर ने रोमन रेंस पर बुरी तरह हमला किया था। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल होने में अभी कुछ दिनों का समय बचा है। और अगले हफ्ते रॉ में लैसनर का आना पक्का है। तो क्या अगले हफ्ते की रॉ में फिर रोमन रेंस को वो बुरी तरह पीटेंगे। अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर रोमन रेंस की बेइज्जती होना पक्का है। पिछले एक महीने से उन्हें बहुत मार पड़ी है। अब तो बैकलैश के लिए समोआ जो ने उन्हें चैलेंज कर दिया है।