जुलाई महीने में होने वाली WWE की अच्छी और बुरी बातें

bray-wyatt-v.-seth-rollins-1498531357-800

जुलाई में WWE टीवी कंटेंट के साथ ही साथ दो पीपीवी भी करने जा रहा है। पंजाबी प्रिजन मैच से लेकर ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के डिफेंस तक - फैंस के लिए यह महीना काफी उत्तेजक होने वाला है और आने वाले समरस्लैम के लिए भी हमें काफी डेवलपमेंट देखने को मिलेंगे। आइए नज़र डालते हैं इस महीने होने वाली WWE की अच्छी और बुरी बातों पर...

Ad

बुरी बात

#5 सैथ रॉलिंस VS ब्रे वायट

ब्रे वायट का करैक्टर अब काफी बोरिंग हो चुका है और उनका गिमिक अब किसी को पसंद नहीं आ रहा है। वहीं सैथ रॉलिंस बेबीफेस के रूप में कभी भी कम्फर्टेबले नहीं लगे हैं, जिसके कारण इन दोनों की फिउड में फैंस को तनिक भी दिलचस्पी नहीं है।

अच्छी बात

#5- 10 साल बाद होगा पंजाबी प्रिज़न मैच

youtube-cover
Ad

पंजाबी प्रिज़न मैच को लेकर रैसलिंग कम्युनिटी के विचार काफी बंटे हुए हैं, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि सबकी निगाहें इस मैच पर बनी हुई है। बैटलग्राउंड में होने वाला यह मैच रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल की फिउड का अंतिम मैच होगा।

बुरी बात

#4 बैली

youtube-cover
Ad

बैली का करियर ग्राफ तेज़ी से नीचे आया है। WWE उनके करैक्टर को फैंस से कनेक्ट करने में नाकाम रहा है। जहां साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस टाइटल के लिए लड़ रहे हैं, वहीं बैली के टीवी तक ही सीमित रहने की उम्मीद है।

अच्छी बात

#4 एजे स्टाइल्स VS केविन ओवंस

youtube-cover
Ad

सूत्रों के अनुसार स्मैकडाउन के बैटल रॉयल में एजे स्टाइल्स की जीत होने वाली है - और फिर उनकी भिड़ंत ओवंस के खिलाफ बैकलैश पीपीवी का री-मैच हो सकती है। केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स का बैटलग्राउंड में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। इस फिउड का अंत शायद समरस्लैम में हो सकता है, और हर मैच पहले से बेहतर होता जाएगा।

बुरी बात

#3 द मिज़ VS डीन एम्ब्रोज़

dean-ambrose-and-the-miz-2-1492781602-800

मिज़ और डीन एम्ब्रोज़ की फिउड को लम्बा वक्त हो चुका है और बहुत कम ही ऐसे फैंस हैं, जिनको इन दोनों की भिड़ंत में दिलचस्पी है। दोनों को अब अलग करना ज्यादा फायदेमंद होगा, खासकर एम्ब्रोज़ के लिए जिससे वह हील टर्न ले पाएंगे।

अच्छी बात

#3 द वेलवेटीन ड्रीम

youtube-cover
Ad

21 वर्षीय द वेलवेटीन ड्रीम NXT में बढ़िया प्रोग्रेस कर रहे हैं और उनका गिमिक भी शानदार है जिससे फैंस कनेक्ट होते हैं। जुलाई में भी उनके जीतते रहने की उम्मीद है, जिससे वह अपना 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बनाए रखेंगे।

बुरी बात

#2 लाना VS नेओमी पार्ट III

youtube-cover
Ad

दूसरे मैच के फिनिश को लेकर हुए विवाद के बाद, लाना को नेओमी की स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए तीसरा शॉट स्मैकडाउन में दिया जा रहा है। हालांकि लाना विमेन रैसलिंग में संघर्ष कर रही हैं और अगर वह 5-10 साल पहले आतीं तो शायद बेहतर कर पातीं।

अच्छी बात

#2 रोमन रेंस VS ब्रॉन स्ट्रोमैन

youtube-cover
Ad

दोनों ही रैसलर्स ने बढ़िया फिउड डेवलप कर ली है और ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में होने वाला एम्बुलेंस मैच के हार्डकोर होने की उम्मीद है। मैच यह भी डिसाइड कर सकता है कि समरस्लैम का मेन इवेंट कैसा होगा।

बुरी बात

#1 205 लाइव

https://twitter.com/TitusONeilWWE/status/879572497405886465 तोजावा और नेविल की फिउड को टाइटस ब्रांड के अंदर लाना गलत निर्णय है - इस निर्णय से 205 लाइव सफल और मशहूर क्रूजरवेट क्लासिक से और दूर चले जाएगा , इस डिवीज़न में अब दमखम नहीं दिख रहा।

अच्छी बात

#1 ब्रॉक लैसनर VS समोआ जो

youtube-cover
Ad

जून के महीने में इस मैच का बिल्डअप रॉ की हाईलाइट रहा है और इसलिए यह हमारी लिस्ट में टॉप पर है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए यह एक बेहतरीन मैच होने वला है जिसमें ब्रॉक लैसनर की जीत होगी। लेखक : बिली भट्टी, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications