जुलाई में WWE टीवी कंटेंट के साथ ही साथ दो पीपीवी भी करने जा रहा है। पंजाबी प्रिजन मैच से लेकर ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के डिफेंस तक - फैंस के लिए यह महीना काफी उत्तेजक होने वाला है और आने वाले समरस्लैम के लिए भी हमें काफी डेवलपमेंट देखने को मिलेंगे। आइए नज़र डालते हैं इस महीने होने वाली WWE की अच्छी और बुरी बातों पर...
बुरी बात
#5 सैथ रॉलिंस VS ब्रे वायट
ब्रे वायट का करैक्टर अब काफी बोरिंग हो चुका है और उनका गिमिक अब किसी को पसंद नहीं आ रहा है। वहीं सैथ रॉलिंस बेबीफेस के रूप में कभी भी कम्फर्टेबले नहीं लगे हैं, जिसके कारण इन दोनों की फिउड में फैंस को तनिक भी दिलचस्पी नहीं है।
अच्छी बात
#5- 10 साल बाद होगा पंजाबी प्रिज़न मैच
पंजाबी प्रिज़न मैच को लेकर रैसलिंग कम्युनिटी के विचार काफी बंटे हुए हैं, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि सबकी निगाहें इस मैच पर बनी हुई है। बैटलग्राउंड में होने वाला यह मैच रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल की फिउड का अंतिम मैच होगा।
बुरी बात
#4 बैली
बैली का करियर ग्राफ तेज़ी से नीचे आया है। WWE उनके करैक्टर को फैंस से कनेक्ट करने में नाकाम रहा है। जहां साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस टाइटल के लिए लड़ रहे हैं, वहीं बैली के टीवी तक ही सीमित रहने की उम्मीद है।
अच्छी बात
#4 एजे स्टाइल्स VS केविन ओवंस
सूत्रों के अनुसार स्मैकडाउन के बैटल रॉयल में एजे स्टाइल्स की जीत होने वाली है - और फिर उनकी भिड़ंत ओवंस के खिलाफ बैकलैश पीपीवी का री-मैच हो सकती है। केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स का बैटलग्राउंड में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। इस फिउड का अंत शायद समरस्लैम में हो सकता है, और हर मैच पहले से बेहतर होता जाएगा।
बुरी बात
#3 द मिज़ VS डीन एम्ब्रोज़
मिज़ और डीन एम्ब्रोज़ की फिउड को लम्बा वक्त हो चुका है और बहुत कम ही ऐसे फैंस हैं, जिनको इन दोनों की भिड़ंत में दिलचस्पी है। दोनों को अब अलग करना ज्यादा फायदेमंद होगा, खासकर एम्ब्रोज़ के लिए जिससे वह हील टर्न ले पाएंगे।
अच्छी बात
#3 द वेलवेटीन ड्रीम
21 वर्षीय द वेलवेटीन ड्रीम NXT में बढ़िया प्रोग्रेस कर रहे हैं और उनका गिमिक भी शानदार है जिससे फैंस कनेक्ट होते हैं। जुलाई में भी उनके जीतते रहने की उम्मीद है, जिससे वह अपना 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बनाए रखेंगे।
बुरी बात
#2 लाना VS नेओमी पार्ट III
दूसरे मैच के फिनिश को लेकर हुए विवाद के बाद, लाना को नेओमी की स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए तीसरा शॉट स्मैकडाउन में दिया जा रहा है। हालांकि लाना विमेन रैसलिंग में संघर्ष कर रही हैं और अगर वह 5-10 साल पहले आतीं तो शायद बेहतर कर पातीं।
अच्छी बात
#2 रोमन रेंस VS ब्रॉन स्ट्रोमैन
दोनों ही रैसलर्स ने बढ़िया फिउड डेवलप कर ली है और ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में होने वाला एम्बुलेंस मैच के हार्डकोर होने की उम्मीद है। मैच यह भी डिसाइड कर सकता है कि समरस्लैम का मेन इवेंट कैसा होगा।
बुरी बात
#1 205 लाइव
https://twitter.com/TitusONeilWWE/status/879572497405886465 तोजावा और नेविल की फिउड को टाइटस ब्रांड के अंदर लाना गलत निर्णय है - इस निर्णय से 205 लाइव सफल और मशहूर क्रूजरवेट क्लासिक से और दूर चले जाएगा , इस डिवीज़न में अब दमखम नहीं दिख रहा।
अच्छी बात
#1 ब्रॉक लैसनर VS समोआ जो
जून के महीने में इस मैच का बिल्डअप रॉ की हाईलाइट रहा है और इसलिए यह हमारी लिस्ट में टॉप पर है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए यह एक बेहतरीन मैच होने वला है जिसमें ब्रॉक लैसनर की जीत होगी। लेखक : बिली भट्टी, अनुवादक : मनु मिश्रा