मैक्सीम मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार,WWE सुपरस्टार, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन, और फ्यूचर WWE हॉल ऑफ फेमर बिग शो ने जो पिछले साल 90 पाउंड अपना वजन कम किया था, उसका श्रेय उन्होंने जॉन सीना को दिया है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बिग शो ने खुलासा किया कि कैसे सीना से वो प्रेरित है। साथ ही उन्होंने अपने एब्स के बारे में चर्चा की। WWE ने हमेशा बिग शो को एक वर्ल्ड के सबस बड़े एथलीट के तौर पर बिल्ड किया है। उनका वजन 500 पाउंड था। सच्चाई में देखा जाए तो WWE में 537 पाउंड सबसे ज्यादा वजन है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंंने बताया की पिछले साल उन्होंने 537 पाउंड से अपना वजन कम कर 463 पाउंड कर दिया। साल 2016 में सीना के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि कौन विशालकाय शरीर वाले आदमी के एब्स देखना चाहता है, ये ही बात थी जिस वजह से बिग शो की लाइफ चेंज हो गई। खाने की आदत और वर्कआउट दिनचर्या सब बदल गया था। जिसके बाद उनका वजन 373 पाउंड हो गया। बिग शो ने अपनी लाइफ चेंज होने का क्रेडिट जॉन सीना को दिया। उनका कहना था कि," वजन कम करना बहुत ही भारी डिसीजन था लेकिन अपनी लाइफस्टाइल को सही करना जरूरी था। मुझे हालांकि अच्छा भी नहीं लग रहा था। मैं हमेशा शिकायत करता था। मैं एक बहुत बढ़िया एथलीट हूं। लेकिन ये मुश्किल समय था। ज्यादा कैलोरी, असाधारण खाने को मैंंने साइड कर दिया था। जिसके बाद मैंने बहुत ज्यादा वर्कआऊट किया"। बिग शो के इस नए लुक ने उन्हें WWE में फाइट करने में काफी मेहनत की। रैसलमेनिया को अब काफी ज्यादा समय नहीं बचा है। रैसलमेनिया 33 में बिग शो आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का हिस्सा होंगे। इससे पहले कई अफवाहें ये सामने आ रही थी कि बिग शो रैसलमेनिया में शैक ओ नील का सामना करेंगे। लेकिन ये सब प्लान अब बेकार हो गए। बिग शो इस बीच सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहे। उन्होंने अपने नए लुक को हमेशा यहां पोस्ट किया, और हमेशा शैक ओ नील को रैसलमेनिया के लिए चुनौती देते हुए नजर आए।