अगस्त 2016 में जब बिग शो ने रिटायरमेट की घोषणा की थी, तो कुछ फैंस को राहत मिली, और कुछ फैंस ने निराशा जाहिर की। बिग शो ने ये घोषणा की, रैसलमेनिया 33 उनके करियर का अंतिम मैच होगा, और रैसलमेनिया 33 में उनका सामना ओ'नील से होगा। बिग शो के इस स्टेटमैंट के बाद वो अब वो इस मैच की तैयारी में जुट गए है। इस मैच को बड़ा बनाकर करियर को खत्म करना चाहते है। साथ ही वो अपने पूरे जीवन का सबसे अच्छा शरीर बनाना चाहते है। इसके लिए उन्होंने पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है। ESPN को दिए गए एक इंटरव्यू में इस 44 साल के रेसलर का कहना था कि,"जब मेरा सबसे ज्यादा 537 पाउंड वजन था, तब मैंने रैसलिंग लड़ी थी। जो की अविश्वसनीय था। लेकिन अब मेरे दिमाग में खुद ये आया की एक बार मुझे अब अपने मुख्य वजन में भी फाइट करनी चाहिए। ताकि में प्रमाण दे सकूं की, अपने साइज में आकर भी मैं चुस्त हूं"। बिग शो ने जो भी कहा वो सच भी निकला। बिग शो ने अपने ट्विटर अकाउंट में फोटो साझा करते हुए दिखाया की वो किस तरह इस बड़े मैच की तैयारी कर रहे है, और अपना वजन कम करने में जुटे है। यहीं नहीं इस फोटो के साथ बिग शो ने ओ'नील को चैलेंज भी किया, और कहा कि, नील क्या तुम तैयार हो ?
रैसलिंग में देखा जाए तो बिग शो और ओ'नील दोनों ही विशालकाय एथलीट्स माने जाते है। यदि बिग शो का ये ट्वीट और फोटो ओ'नील देखेंगे तो जरूर वो भी कुछ ना कुछ करेंगे, और हमें कई दशकों बाद ये दोनोें शारीरिक रूप से फिट नजर आएंगे। वैसे बिग शो भी अपने इस अंतिम मैच को यादगार बनाना चाहते है, और बिग शो ये भी चाहेंगे की रैसलमेनिया में पूरा क्राउड उनका साथ दें। जिसके बाद वो अपने करियर को खुश होकर अलविदा कह सकें।