WWE के जाइंट बिग शो बड़ी बेसब्री से रैसलमेनिया के लिए NBA सुपरस्टार शैक ओनील के खिलाफ मैच का इंतजार कर रहे है। बिग शो ने इस मैच के लिए काफी मेहनत की है लेकिन अभी तक इस मैच पर कोई जानकारी नहीं आई है। इतना ही नहीं शैक ओनील के खिलाफ मैच के अलवा बिग शो को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ भी काम करके काफी मजा आया। याहू स्पोर्ट्स को दिए अपने इंटरव्यू बिग शो ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के काम की काफी तारीफ की , उन्होंने कहा कि स्ट्रोमैन के साथ कुछ समय तक काम करना अच्छा रहा। कुछ हफ्ते पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो का मंडे नाइट रॉ मैच हुआ था जिसमें बिग शो को हार का सामना करना पड़ा। बिग शो ने स्ट्रोमैन की तारीफ करते हुए कहा कि- "ब्रान स्ट्रोमैन काफी ताकतवर है और काफी अच्छा प्रदर्शन रिंग में करते है। मैंने काफी जाइंट्स के साथ रिंग में काम किया है लेकिन उनकी क्षमता सबसे अलग है। जबतक उनके साथ रिंग में काम किया है काफी मजा आया है। मैंने स्ट्रोमैन के साथ वैसा मजा किया है जैसे कि मैं केन और अंडरटेकर के साथ रिंग में करता था। मुझे हमेशा आंद्रे द जाइंट कहा गया है लेकिन मैं वैसा नहीं हूं। " बिग शो जिस तरह से रिंग में प्रदर्शन करते थे उसे कभी भूला नहीं जा सकता, वो इतिहास के सबसे अच्छे जाइंट्स में से एक है। वहीं अब स्ट्रोमैन भी उसी राह पर चल रहे है। स्ट्रोमैन ने रॉ में अपनी अलग पहचान बनाई है। स्ट्रोमैन एक सुपरस्टार बनकर सामने आए है जिसका तोड़ किसी के पास भी नहीं है। बिग शो ने रैसलिंग की दुनिया में करीब 20 साल का वक्त गुजार लिया है , वहीं अब उनका भी संन्यास का वक्त पास आते जा रहा है, ऐसे में स्ट्रोमैन के रुप में कंपनी को एक और ताकतवर जाइंट मिल गया है।