मैं WWE चैंपियन जिंदर महल की काफी इज्जत करता हूं: बिग शो

Ankit

Talk is Jericho के हाल ही के एपिसोड में बिग शो ने शिरकत की और चैंपियन जिंदर महल की फिजिक और उनके रिंग वर्क की तारीफ की। इसके अलवा अपने इंटरव्यू में बिग शो ने ये भी कहा कि वो मॉर्डन डे महाराजा जिंदर महल की काफी इज्जत करते हैं। सुपरस्टार शेक अप और स्मैकडाउन के हिस्सा होने से पहले जिंदर महल ने बिग शो के साथ लाइव इवेंट के दौरान काफी काम किया है। इन दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छे मैच दिए हैं। इन दोनों की जोड़ी को देकर लगता था कि ये हॉगन और जाइंट की जोड़ी है। हालांकि लाइव इवेंट के दौरान जिंदर और बिग शो एक दूसरे के काम की तारीफ करते थे। बिग शो ने भारतीय मूल के इस सुपरस्टार की फिजिक को लेकर भी काफी कुछ कहा, बिग शो के मुताबिक जिंदर महल ने अपनी बॉडी पर काफी काम किया है और अच्छी शेप में लेकर आए हैं। बिग शो के मुताबिक जिंदर महल को लंबे वक्त तक चैंपियनशिप को अपने पास रखनी चाहिए। बिग शो ने कहा कि- " जिंदर महल एक हील के रुप में है जो काफी दिलचस्प है वो अलग दिख रहे है क्योंकि उन्होंने अपने शरीर पर काफी मेहनत की है। मेरा मतलब है कि जिंदर काफी शानदार है। जिंदर का कद-काठी लंबा है उन्होंने रैंडी ऑर्टन पर अटैक किया है। सही कहा जाए तो उनकी फिजिक बेहतरीन है। " बिग शो के बयान से साफ हो गया है कि वो WWE चैंपियन जिंदर महल के कितने बड़े फैन है और वो जिंदर का कितना सम्मान करते हैं। जिंदर महल को अब अपना टाइटल रैंडी ऑर्टन के खिलाफ 23 जुलाई 2017 को होने वाले ब्लू ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी ब्रैटलग्राउंड में पंजाबी प्रिजन मैच में डिफेंड करना है। वहीं बिग शो अभी किसी क्रिएटिव डायरेक्टर के साथ काम नहीं कर रहे हैं लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि समरस्लैम में बिग शो अब बिग कैस के खिलाफ मैच लड़ेंगे। बिग शो ने कहा है कि वो साल 2018 फरवरी में रिटायर हो सकते हैं जब उनका WWE से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications