Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टजर ने अपने हाल के एपिसोड में कहा है कि, समरस्लैम में बिग कैस का मुकाबला बिग शो के साथ हो सकता है। पिछले 4 हफ्ते पहले जब बिग कैस और एंजो के ऊपर अटैक का मामला चल रहा था तो बिग कैस ने बिग शो पर एंजो के ऊपर हमला करने का आरोप लगा था। इसके बाद इन दोनों की स्टोरीलाइन में बिग शो ने हमेशा ही दखलअंदाजी दी। लेकिन कोरी ग्रेव्स का शुक्रिया, जिन्होंने बैकस्टेज फुटेज का खुलासा कर एंजो के ऊपर अटैक करने वाले का खुलासा किया था। और वो बिग कैस थे। बिग कैस और एंजो प्रसिद्ध टैग टीम पार्टनर थे। लेकिन अब इन दोनों के बीच जंग शुरू हो चुकी है। मैल्टजर के अनुसार, WWE को लगता है कि अगर बिग कैस समरस्लैम में बिग शो के साथ फाइट करते है तो ये उनके करियर के लिए अच्छा होगा। इससे उन्हें काम करने में आसानी होगी। क्योंकि हमेशा WWE ने बिग कैस की लंबाई और साइज देखकर उनके प्रति विश्वास जताया है। इस हफ्ते रॉ में बिग कैस और एंजो का मुकाबला था। मैच के बाद बिग शो भी आए। लेकिन बिग शो को बिग कैस ने पीट दिया। अब हो सकता है कि अगले हफ्ते रॉ में इन दोनों का आमना सामना फिर हो जाए। और फिर इनके बीच समरस्लैम में एक शानदार मैच देखने को मिले। क्योंकि एंजो और बिग कैस का मुकाबला कहीं ना कहीं WWE को अच्छा नहीं लगता है। बिग शो और बिग कैस का शरीर भी लगभग एक जैसा है। दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते है। वैसे भी अगले साल बिग शो रिटायमेंट लेने वाले है। बिग शो का WWE में बहुत बड़ा नाम है। अगर बिग कैस बड़े पीपीवी में उनको टक्कर देते है तो ये मेन रोस्टर में उऩका भविष्य भी तय करेगा। खैर अब इसके लिए फैंस को अगले हफ्ते रॉ का इंतजार करना पड़ेगा।