The Bloodline: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने धमाल मचाया और एक बड़े मैच में जीत दर्ज की। द उसोज़ (The Usos) ने अपने छोटे भाई के साथ टीम बनाई और दिग्गजों को मात दी। Raw की शुरुआत ही इन सुपरस्टार्स ने शानदार तरीके से की थी। हालांकि, उनके भाई रोमन रेंस (Roman Reigns) इस शो में नज़र नहीं आए थे लेकिन फिर भी उन्होने ब्लडलाइन का नाम ऊंचा किया। WWE Raw में द ब्लडलाइन ने बड़े मैच में जीत दर्ज करके मचाया बवालWWE Raw की शुरुआत में द उसोज़ और सोलो सिकोआ नज़र आए। उनके साथ रोमन रेंस और सैमी ज़ेन नहीं थे। उसोज़ ने प्रोमो कट करते हुए Crown Jewel में ब्लडलाइन के दबदबे को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो द न्यू डे को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा समय तक टैग टीम चैंपियंस रहने वाले स्टार्स बनेंगे। न्यू डे ने एंट्री की और हमेशा ही तरह अपने विरोधियों की बेइज्जती की। हालांकि, द उसोज़ चुप बैठने वाले सुपरस्टार्स में नहीं हैं। उन्होंने भी दिग्गज टैग टीम की हर बात का सही तरह से जवाब दिया। बाद में मैट रिडल भी इस सैगमेंट का हिस्सा बने। पिछले हफ्ते इलायस और मैट रिडल ने मिलकर अपने-अपने इंस्ट्रूमेंट बजाए थे। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Doesn't look like @WWESoloSikoa is interested in hitting the bong 🤷‍♂️#WWERAW #WWE337Doesn't look like @WWESoloSikoa is interested in hitting the bong 🤷‍♂️#WWERAW #WWE https://t.co/rVl0Qs4Xeqजेवियर वुड्स बॉन्ग बजाने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में रिडल ने उन्हें अपने बैंड में जुड़ने का न्योता दिया और उन्होंने सैगमेंट को फनी बनाने की कोशिश की। द उसोज़ इससे खुश नहीं थे और बाद में मैट रिडल ने एक सिक्स मैन टैग टीम मैच का प्रस्ताव रखा। न्यू डे ने मैट रिडल के साथ टीम बनाकर ब्लडलाइन का सामना किया। दोनों ही टीमों का यह मैच काफी अच्छे मूव्स और फिनिशर्स से भरा हुआ था। इस मैच के अंत में सोलो सिकोआ ने दिमाग का सही तरह से इस्तेमाल किया। उन्होंने जिमी उसो से टैग लिया और यह चीज़ रिडल ने नहीं देखी। उन्होंने जिमी पर RKO लगा दिया और फिर लीगल सुपरस्टार सोलो ने रिंग में आकर अपना फिनिशर लगाया। साथ ही पिन करके अपने फैक्शन को बड़ी जीत दिलाई। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_THEY. THE. ONES #WWERaw #WWE @WWEUsos @WWESoloSikoa @HeymanHustle294THEY. THE. ONES ☝️#WWERaw #WWE @WWEUsos @WWESoloSikoa @HeymanHustle https://t.co/q1SkNhdERsWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं