'मैं हमेशा इसका हिस्सा बने रहना चाहता हूं' - Roman Reigns के साथी ने WWE में The Bloodline के साथ काम करने को लेकर दिया बड़ा बयान

roman reigns sami zayn
रोमन रेंस के साथी ने द ब्लडलाइन को लेकर दिया बड़ा बयान

Sami Zayn: WWE में इस समय द ब्लडलाइन सबसे डोमिनेंट फैक्शन बना हुआ है, जिसके सामने अभी तक जो भी आया है उसे मुंह की खानी पड़ी है। सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) इस ग्रुप के सबसे नए मेंबर्स हैं। खासतौर पर ज़ेन इस फैक्शन की लिगेसी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

खास बात ये है कि ट्राइबल चीफ रोमन रेंस भी ज़ेन के काम से खुश हैं। अब उन्होंने METRO को दिए इंटरव्यू में द ब्लडलाइन के साथ काम करने को लेकर अपने विचार सामने रखे। द ब्लडलाइन के Honorary मेंबर का कहना है कि वो हमेशा इस टीम का हिस्सा बने रहना चाहते हैं:

"मैं इस समय अपने काम को इंजॉय कर रहा हूं और इस मोमेंट का आनंद लेने की स्थिति में भी हूं। मैं हमेशा इसी तरह से काम करते रहना चाहता हूं। मुझे इस स्टोरीलाइन की विविधताएं बहुत पसंद आ रही हैं। मैं हर चीज़ में अपना योगदान देना चाहता हूं। मैं कॉमेडी करना चाहता हूं, इससे मेरी भावनाएं जुड़ी हैं और इसके अलावा जबरदस्त एक्शन का हिस्सा बनना चाहता हूं। ये अच्छी रेसलिंग के लिए एकदम ठीक समय प्रतीत हो रहा है।"
EXCL: #WWE superstar Sami Zayn is a HUGE Great British Bake Off fan - and he wants to test his skills in front of Paul Hollywood in the iconic @BritishBakeOff tent@WWEPR @WWEUK #GBBOmetro.co.uk/2022/10/27/wwe…

द ब्लडलाइन के साथ काम को इंजॉय कर रहे हैं WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन

पिछले कुछ हफ्तों में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच बातचीत वाले सैगमेंट्स फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं। ज़ेन ऐसी कई बातें बोल चुके हैं, जिन्हें सुनकर ट्राइबल चीफ स्क्रीन पर अपना कैरेक्टर ब्रेक कर बैठे थे।

ज़ेन का कहना है कि उनके द ब्लडलाइन के साथ एंगल को किसी हालत में मिस नहीं किया जा सकता था और एक रेसलिंग फैन के तौर पर वो इस स्टोरीलाइन को इंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने कहा:

"यहां सभी चीज़ें परफेक्ट तरीके से हो रही हैं। हम चाहे स्टोरीटेलिंग की बात करें, कैरेक्टर्स या फिर मैचों की। इन सभी चीज़ों का मिश्रण इसे एक ऐसी स्टोरीलाइन बना रहा है जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा। मैं एक फैन के रूप में इस एंगल को इंजॉय कर रहा हूं।"
Tonight we celebrate the greatest faction in WWE history. Also… DX will be in the building. Acknowledge the #Bloodline 🩸. #WWERaw #SeasonPremiere https://t.co/dCUpEKANMl

अब Crown Jewel 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट पास आ रहा है, जहां रोमन रेंस को लोगन पॉल के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। देखना दिलचस्प होगा कि अगले 2 हफ्तों में इस स्टोरीलाइन को किस तरीके से बिल्ड किया जाता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment