Final WWE SmackDown of 2022: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगले हफ्ते का एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहेगा। फैंस को यहां बहुत सरप्राइज देखने को मिलेंगे। इस साल का ये अंतिम ब्लू ब्रांड का शो होगा। WWE ने शो हिट कराने के लिए बहुत बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा।WWE दिग्गज जॉन सीना बहुत लंबे समय से एक्शन में नज़र नहीं आए है। अगले हफ्ते उनकी धमाकेदार एंट्री रिंग में होगी। जॉन सीना और केविन ओवेंस का मुकाबला रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के साथ होगा। इस टैग टीम मैच में बहुत मजा आएगा। साल के अंत में इससे अच्छा मुकाबला फैंस को कहीं देखने को नहीं मिलेगा। पिछले हफ्ते ही इस मुकाबले का ऐलान किया गया था।John Cena@JohnCenaYou do not wanna miss the final @WWE event of 2022!Get ready Tampa, FL - #Smackdown @WWERomanReigns and @SamiZayn vs. @FightOwensFight and YOURS TRULY!!I'll C U THERE! ticketmaster.com/wwe-friday-nig…190992261You do not wanna miss the final @WWE event of 2022!Get ready Tampa, FL - #Smackdown @WWERomanReigns and @SamiZayn vs. @FightOwensFight and YOURS TRULY!!I'll C U THERE! ticketmaster.com/wwe-friday-nig… https://t.co/pqfb8SL0aSइस मैच के अलावा भी शो में तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। शेमस और सोलो सिकोआ के बीच भी सिंगल्स मुकाबला होगा। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस मैच में कितना बवाल मचेगा। बहुत ही तगड़े मूव्स यहां देखने को मिलेंगे। सिकोआ इस समय जबरदस्त काम कर रहे हैं। उधर शेमस ने हमेशा अपने काम से सभी को प्रभावित किया हैं।WWE@WWEIn what promises to be a BANGER@WWESheamus takes on @WWESoloSikoa NEXT WEEK on #SmackDown!2848346In what promises to be a BANGER@WWESheamus takes on @WWESoloSikoa NEXT WEEK on #SmackDown! https://t.co/E6jN57UWilWWE SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी का भी दिखेगा जलवारोंडा राउजी भी इस शो में धमाल मचाएंगी। राकेल रॉड्रिगेज के खिलाफ वो अपनी WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी। इन दोनों की राइवलरी बहुत पहले से चल रही है। अब यहां मुख्य रोल शेना बैज़लर निभाएंगी। रोंडा और बैज़लर ने अभी तक राकेल को बहुत परेशान किया हैं। ब्लू ब्रांड में होने वाले इस मुकाबले में कुछ ना कुछ बड़ा बवाल देखने को मिलेगा।WWE@WWENEXT WEEK@RondaRousey defends the #SmackDown Women's Championship against @RaquelWWE!2092318NEXT WEEK@RondaRousey defends the #SmackDown Women's Championship against @RaquelWWE! https://t.co/Wdrk9j79hpलेसी एवंस की वापसी भी अगले हफ्ते होगी। एवंस ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो WWE में मौजूद सभी विमेंस सुपरस्टार्स की हालत खराब करेंगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो एक नए मिशन के साथ रिंग में एंट्री करेंगी।Stacy H.@mrsholt04When you find out @LaceyEvansWWE is gonna be back on #Smackdown next week!! Woooooo!! 🥳14412When you find out @LaceyEvansWWE is gonna be back on #Smackdown next week!! Woooooo!! 😍🥳 https://t.co/yr9EUcksjbकुल मिलाकर देखा जाए तो अगले हफ्ते SmackDown का एपिसोड बहुत ही जबरदस्त रहेगा। इन सभी मैचों के अलावा और भी बहुत कुछ फैंस को देखने को मिलेगा। WWE का अगला बड़ा इवेंट अगले साल जनवरी में Royal Rumble होगा। इसे लेकर भी कुछ बड़ा ऐलान SmackDown के अंतिम एपिसोड में हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।