दुबई में हुए WWE ट्रायल में शामिल होने वाले भारतीयों की लिस्ट

दुबई में हुए WWE ट्रायल के लिए 18 देशों ने हिस्सा लिया। WWE विश्व भर से टैलंट को अपने साथ जोड़ने में लगी हुई है और इसी वजह से दुबई में 4 दिन तक चले ट्रायल में 18 देशों के 34 एथलीट्स ने हिस्सा लिया। इस हफ्ते हुए कैम्प WWE इतिहास का सबसे बड़ा था और यह दुबई ओपेरा हाउस में आयोजित हुआ। इसमें 27 मेल्स और 7 विमेन्स ने हिस्सा लिया। इसमें एथलीट्स के मार्शल आर्ट्स, रैसलिंग और बॉक्सिंग से लेकर बॉडीबिल्डिंग और क्रॉस फिट तक देखा गया। WWE ट्रायल में जिन देशों ने हिस्सा लिया, वो है UAE, मिस्त्र, लेबानन, इंडिया, पाकिस्तान, सीरिया, सऊदी अरेबिया, नाइजेरिया, ब्राज़ील, यूक्रेन, ग्रीस, ईरान, जॉर्डन, कुवैत, कनाडा, यूएस, पलेस्ताइन और यूके। इस ट्रायल को दुबई में कराने का कारण था कि एक तो यहाँ WWE की फैन फॉलोइंग बहुत है और दूसरा यह इंटरनेशनल डाइवर्स सिटी है। WWE टैलंट डेवलपमेंट के वाइस प्रेसिडेंट केयॉन सीमन ने कहा, "हमें पता है कि मिडिल ईस्ट और इंडिया में WWE का कितना पैशन है। हमारे 40 मिलयन फेसबुक फॉलोअर्स मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका में हैं। इसके अलावा 18 मिलियन तो सिर्फ मिस्त्र में ही है। इसी वजह से हम विश्व भर से टैलंट को ढूंढकर उन्हें बड़े स्टेज पर मौका देना चाहते हैं।" कुछ अच्छे प्रोस्पेक्ट के बारे में पूछने पर वाइस प्रेसिडेंट ने कहा, "नई दिल्ली के रिंकू सिंह, जोकि एक बेसबॉल पिचर है और 2008 में एक टीवी रिएलिटी शो "द मिलियन डॉलर आर्म" भी जीत चुके हैं, अब वो एक फ्री एजेंट है और इससे पहले वो पिट्सबुर्घ पाइरेट्स के साथ जुड़े हुए थे और डिज़नी मूवी "मिलियन डॉलर आर्म" के सबजेक्ट भी है। "6 फुट 11 इंच के गुविंदर सिंह, 7 फुट सुखविंदर ग्रेवाल और विमेन रैसलर कविता देवी, यह सब द ग्रेट खली के रैसलिंग स्कूल में ट्रेनिंग कर चुके हैं। सौरव गुर्जर रैसलर के साथ मुंबई में एक्टर भी है, जोकि टीवी ड्रामा महाभारत में भीम का किरदार भी निभा चुके हैं। बशीर मल्ला दुबई से आने वाले MMA फाइटर है और वो अमेरिकन फुटबॉल में भी हीसा ले चुके हैं।" इसी तरह से और भी एथलीट ने ट्रायल में हिस्सा लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications