Create

फिन बैलर की चोट पर अपडेट, कुछ समय के बाद फिन रिंग में वापसी करेंगे

Ankit

PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक फिन बैलर को ऑफिशियली मई में होने वाले रॉ के यूरोपियन टूर के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। फिन बैलर साल 2016 से रिंग से दूर है जब उन्हें कंधे में चोट लग गई थी हालांकि फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं उम्मीद है कि फिन रैसलमेनिया 33 में वापसी कर सकते है। पिछले साल समरस्लैम में फिन बैलर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले पहले रैसलर बने थे जब उन्होंने सैथ रॉलिंस को मात दी थी। इस मैच में सैथ ने फिन को पवाबॉम्ब दिया था जिसके कारण बैलर का कंधा डिस्लोक्ट हो गया था। तभी से फिन रिंग से बाहर है। फिन को बाहर गए काफी महीने हो गए है लेकिन अभी तक उनकी वापसी के लिए अनुमान ही लगया जा रहा है। पहले ये कहा जा रहा था कि फिन रॉयल रंबल 2017 में वापसी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिन की वापसी इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि डॉक्टर्स ने उन्हें मजूंरी नहीं दी थी। काफी सारे फैंस डिमोन किंग की वापसी के लिए इंतजार कर रहे है लेकिन अब उनके लिए अच्छी खबर आ गई है। फिन को ऑफिशियली अब मई में होने वाले यूरोपियन टूर के लिए एडवर्टाइज कर लिया है, जिससे साफ है कि उनकी वापसी जल्द होने वाली है। बैलर अप्रैल में होने वाली रैसलमेनिया का हिस्सा भी हो सकते है जिसमें उनका रोल छोटा सा होगा क्योंकि पूरी तरह रिंग में उतरने के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। काफी दिलचस्प मैच फिन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं जो उनके आने के बाद तय किए जाएंगे। कंपनी चाहती है कि फिन पूरी तरह से फिट हो कर लौटे वहीं उनके लिए जल्दी के कारण कोई प्लान तैयार नहीं किया जा रहा है, हालंकि फिन के फैंस अब चाहते है कि वो जल्द से जल्द रिंग में वापसी करे और अपना जलवा बिखेरे।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment