Wrestling World News की रिपोर्ट के मुताबिक रॉ के सुपरस्टार और पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर को जिंदर महल के खिलाफ मैच में चोट लगी है। इस हफ्ते की रॉ में फिन बैलर का मैच जिंदर महल के खिलाफ हुआ था। अगर बैलर की चोट गंभीर हुई तो उन्हें दूसरी बार मेन रोस्टर चोट लगेगी।
फिन बैलर को समरस्लैन 2016 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में कंधे में चोट लगी थी, जब सैथ ने उन्हें रनिंग पावरबॉम्ब बैरीकेज पर मारा था।चोट के बावजूद भी फिन ने मैच को खत्म किया और पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने। जिसके बाद फिन ने अलगी रात रॉ में अपने टाइटल को लौटा दिया और सर्जरी के लिए चले गए।
फिन को उनकी चोट ने लंबे समय तक रैसलिंग से दूर रखा, मार्च 2017 में फिन ने वापसी की। हालांकि लाइव इवेंट के दौरान फिन ने टीम बनाकर ट्रिपल एच, ओवंस और समोआ जो के खिलाफ मैच लड़ा था।
हालांकि रैसलमेनिया से पहले फिन ने टीवी पर कोई दस्तक नहीं दी थी। रैसलमेनिया के बाद रॉ में फिन ने सैथ के साथ टीम बनाकर समोआ जो और केविन ओवंस के खिलाफ मैच खेला। वापसी के बाद महल के खिलाफ फिन की पहली सिंगल फाइट थी।
अगर बैलर को चोट लगी है तो वो कुछ वक्त तक रॉ और टीवी पर नहीं दिखेंगे और ऐसा हुआ तो साफ हो जाएगा कि फिन बैलर को सही में चोट आई है। फिलहाल अभी तक WWE ने कोई भी खबर इस चोट को लेकर नहीं दी है। अब दिलचस्प होगा देखना कि फिन आने वाले एपिसोड में दस्तक देंगे या नहीं। Published 12 Apr 2017, 09:47 ISTHere's a gif of Jinder Mahal stiffing up Finn Bálor last night on #WWE #Raw pic.twitter.com/MOojqeii7S
— PRO WRESTLING NEWS? (@WRESTLINGxxNEWS) April 11, 2017