WWE में सबकी वापसी का दौर चल रहा है, और ऐसी ही वापसी कुछ महीनों पहले डड्ली बॉय्ज़ की हुई थी। लेकिन उनकी वापसी से लेकर अब तक ये पता नहीं चला है की इन लोगों की वापसी हुई ही क्यों? ये लोग वापसी के बाद से लगातार हार ही रहे हैं, ये अच्छी बात है की नए स्टार्स को बड़े मौके मिल रहे हैं, लेकिन इस चक्कर में डड्ली बॉय्ज़ की अहमियत पहले जैसी नहीं दिख रही है। ऐसा होना भी मुश्किल है की ये लोग आते ही पूरी WWE पर अपना कब्जा कर लें, पर इन लोगों को और अच्छे तरीके से ट्रीट किया जा सकता था। खैर अब खबर आई है की इन दोनों ने एक नई डील साइन कर ली है। इन लोगों की पिछले अगस्त में वापसी हुई थी, और ये डील एक साल की थी। उसके बाद इन लोगों की वजह से काफी टैग टीम निखर कर सामने आई हैं। शायद इसी वजह से WWE ने आगे भी इस्तेमाल करना चाहती होगी। ड्राफ्ट में डड्ली बॉय्ज़ को रॉ के लिए चुना गया, अब ये देखना होगा की नई टीम्स के बीच ये लोग कैसे अपनी जगह बनाते हैं। वैसे अभी भी इस बात की संभावना ही है की डड्ली बॉय्ज़ नए टैलंट को बढ़ावा देने का काम ही करते रहेंगे।