#1 फैंस को काफी गुस्सा आता
जैसा की हमने पहले कहा, ब्रे वायट का किरदार फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस वजह से ही वायट को चैंपियन भी बनाया गया है। हालाँकि हैल इन ए सैल में जब सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के मैच का अंत विवादित तरीके से हुआ तो फैंस को काफी गुस्सा आया था। WWE यूनिवर्स यूनिवर्सल चैंपियनशिप को वायट के पास देखना चाहता था लेकिन कंपनी ने मुकाबले का अंत अलग तरीके से करवाया। इस वजह से उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।
अगर सर्वाइवर सीरीज में वायट से टाइटल ले लिया जाता तो एक बार फिर से फैंस गुस्सा हो जाते और ये शानदार शो बेकार लगने लगता।
Edited by Ankit