द फीन्ड इस समय WWE के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने स्मैकडाउन में एक कस्टम चैंपियनशिप बेल्ट का आगाज किया है। इस टाइटल का रंग ना तो लाल है और ना ही नीला, बल्कि इसमें डिज़ाइनर टॉम सैविनि ने फीन्ड के किरदार से प्रेरित एक बेल्ट बनाई है। ये भी पढ़ें: छुट्टियों पर गए WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर, अगले साल करेंगे वापसीWWE की वेबसाइट के अनुसार इस कस्टम बेल्ट को घर ले जाने के लिए फैंस को 6500 डॉलर्स देने होंगे जिन्होंने भारतीय रुपयों में बदलने पर लगभग 4.5 लाख रुपए बनते हैं। एक कस्टम बेल्ट के लिए ये एक बड़ी रकम है लेकिन द फीन्ड के लिए कुछ फैंस इतने पैसे देने को भी तैयार हो जाएंगे। ये मानना होगा कि ब्लू यूनिवर्सल चैंपियनशिप से ज्यादा द फीन्ड की कस्टम बेल्ट अच्छी लग रही है। #LetMeIn! A limited quantity first run of #TheFiend @WWEBrayWyatt Custom Handcrafted Titles by @THETomSavini Studios will be available for pre-order exclusively at #WWEShop tomorrow. #WWE #Smackdown #BrayWyatt pic.twitter.com/TFI5AWfJ0V— WWEShop.com (@WWEShop) November 30, 2019उनकी मर्चैंडाइज को WWE में सबसे ज्यादा ख़रीदा जा रहा है और इस वजह से कंपनी ने सिर्फ कुछ समय के लिए ही इन टाइटल्स को बेचने का फैसला लिया है। द फीन्ड के अलावा जॉन सीना और डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार्स ने भी एक कस्टम बेल्ट का आगाज WWE में किया था। अब ये देखना होगा कि इस टाइटल को फैंस खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हैं या फिर नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं