शॉन माइकल ने दो बार शानदार वापसी की है और दोनों का जिक्र इस स्लाइड में है। अपने शुरुआती दिनों में माइकल और मार्टी जैनेटी, जिन्हें रॉकर्स के नाम से जाना जाता था, उन दोनों को WWE का कांट्रैक्ट मिला, लेकिन बहुत जल्द ही दोनों को एक बार में हुई घटना के बाद कंपनी से निकाल दिया गया। माइकल और जैनेटी ने कुछ महीनों बाद वापसी की और वो आगे जाकर फिनोमिनल बने। माइकल ने जैनेटी से अलग होने के बाद सिंगलस में काफी नाम कमाया और एक लेजेंड बने। इसका अंत हुआ, जब माइकल को कमर में तकलीफ के कारण रिटायर होना पड़ा, लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने दोबारा वापसी की। अपने तीसरे स्पैल में उन्होंने कुछ शानदार और यादगार मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें से एक था द अंडरटेकर के खिलाफ।
Edited by Staff Editor