WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के लिए कहा जा रहा है कि वो अपना खिताब जल्द नहीं गंवाने वाले हैं। Dirty Sheet Podcast के मुताबिक रैंडी के लिए कंपनी ने अच्छे प्लान बनाए है और वो खिताब के साथ लंबे वक्त रहेंगे।
रैंडी ऑर्टन को साल 2017 में जबरदस्त पुश दिया गया, पहले रैंडी ऑर्टन ने रॉयल रंबल को जीता उसके बाद WWE चैंपियनशिप को रैसलमेनिया 33 में ब्रे वायट से जीता। रैंडी ऑर्टन के लिए कहा जा रहा है कि ऑर्टन अब "विंस मैकमैहन गाय हो गए है। " और अब वो जल्द चैंपियनशिप नहीं हारने वाले हैं। अब उम्मीद है कि वो बैकलैश पीपीवी में जिंदर महल को हरा देंगे और लगभग समरस्लैम तक टाइटल अपने पास रखेंगे। हालांकि, रैंडी ऑर्टन को पिछले साल अगस्त में विंस मैकमैहन का साथ मिला जिसके बाद उन्होंने रैंडी ऑर्टन को पहले रॉयल रंबल का विनर बनाया उसके बाद टाइटल जीताकर स्मैकडाउन का फेस बना दिया। बताया गया है कि चोट के बाद रैंडी ने जिस अंदाज से वापसी की थी उससे विंस काफी प्रभावित हुए थे जिसके बाद उन्हें समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच दिया गया था। इतना ही रैंडी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते कहा जा रहा है कि ये बिल्कुल वैसे ही हो रहा है जैसे रोमन रेंस के साथ रॉ में हुआ था। खैर, रैंडी ऑर्टन संडे को शिकागो में होने वाले स्मैकडाउन के पीपीवी बैकलैश में जिंदर महल के खिलाफ चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले है और उम्मीद है कि वो अपनी बादशाहत को बरकरार रखेंगे। जिसके बाद रैंडी ऑर्टन शायद मनी इंन द बैंक पीपीवी में रुसेव के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अब जब रैंडी विंस गाय बन गए है तो WWE रैंडी के साथ मिलकर कैसे-कैसे फ्यूचर प्लान बनाती है लेकिन अगर रुसेव को चैंपियनशिप के लिए मैच दिया जाता है तो इससे साफ हो जाता है कि एजे स्टाइल्स टाइटल की पिक्चर में नहीं आने वाले है और कुछ वक्त फेस ऑफ ब्लू ब्रांड रैंडी ऑर्टन की रहेंगे।